पुलिस स्टेशन पहुंचे रणवीर सिंह, न्यूड फोटोशूट मामले में एक्टर के खिलाफ दर्ज है FIR
:रणवीर कपूर के न्यूड फोटो शूट को लेकर बवाल मंचा हुआ है, कई संगठनो नें उन पर एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसको लेकर मुबंई पुलिस नें अभिनेता को पूछताछ के लिए बुलाया था। आज सोमवार को अभिनेता चेंबूर पुलिस स्टेशन में पहुंच कर अपना बयान दिया है।
Nude photoshoot controversy :रणवीर कपूर के न्यूड फोटो शूट को लेकर बवाल मंचा हुआ है, कई संगठनो नें उन पर एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसको लेकर मुबंई पुलिस नें अभिनेता को पूछताछ के लिए बुलाया था। आज सोमवार को अभिनेता चेंबूर पुलिस स्टेशन में पहुंच कर अपना बयान दिया है। रणवीर से लगभग 2.30 मिनट तक मुंबई पुलिस की पूछताछ करी गई है। इंदौर में भी अभिनेता के खिलाप एआईआर दर्ज की गई थी। अभिनेता नें एक एनजीओ के द्वारा दर्ज शिकायत के कारण चेंबूर पुलिस स्टेशन पहुंचे थे।
Nude photoshoot controversy | Actor Ranveer Singh records his statement at Mumbai’s Chembur police station.
(file photo) pic.twitter.com/xVa4lXO3uK
— ANI (@ANI) August 29, 2022
इन कानूनी धाराओं को लेकर केस दर्ज
इस मामले में रणवीर पर भारतीय दंड संहिता की धारा 292, 294 और आईटी एक्ट 50, 67 (A) के तहत केस दर्ज किया गया है। रणवीर ने पेपर मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया था। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं। बॉलीवुड के कई सितारों ने रणवीर का सपोर्ट किया था। इनमें स्वरा भास्कर, आलिया भट्ट, करीना कपूर और अनुराग कश्यप सहित अन्य लोग हैं। खबरो की मानें तो रणवीर को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।

Facebook



