Deepika Ranveer Became Parents : रणवीर सिंह के घर गूंजी किलकारी, दीपिका पादुकोण ने बेटी को दिया जन्म
रणबीर सिंह के घर गूंजी किलकारी, दीपिका पादुकोण ने बेटी को दिया जन्म, Ranveer Singh's house resonated with joy, Deepika Padukone gave birth to a daughter
Deepika Padukone Baby Photo
मुंबईः Deepika Ranveer Became Parents एक्टर रणवीर सिंह के घर किलकारी गूंज उठी है। एक्टर की पत्नी और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने बेटी को जन्म दिया है। एक्ट्रेस शनिवार दोपहर मुंबई के गोरेगांव इलाके में मौजूद एचएन रिलायंस हॉस्पिटल में एडमिट हुई थीं। उनके साथ रणवीर सिंह और परिवार वाले भी मौजूद थे। इससे पहले 6 सितंबर को दीपिका बप्पा का दर्शन करने सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची थीं।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही दीपिका ने प्रेग्नेंसी फोटोशूट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। एक्ट्रेस ने सोमवार शाम अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 14 फोटोज शेयर किए। इन फोटोज को शेयर करते हुए दीपिका ने एक तरह से उन लोगों को भी जवाब दे दिया है जो उनकी प्रेग्नेंसी को फेक बता रहे थे। इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में एक्ट्रेस की डिलिवरी डेट 28 सितंबर बताई जा रही थी।
सी-सेक्शन होने की थी खबरें
पहले खबर आई थी कि दीपिका पादुकोण 28 सितंबर को अपने पहले बच्चे का वेलकम करेंगी। लेकिन तय डिलीवरी डेट से 20 दिन पहले ही उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ा था। रिपोर्ट की मानें तो खबरें ये भी थीं कि एक्ट्रेस की सी-सेक्शन डिलीवरी हो सकती है। हालांकि इसे लेकर अब तक कोई कंफर्मेशन नहीं आई है।

Facebook



