Raveena Tandon Viral Video : रवीना टंडन ने नहीं पी थी शराब… एक्ट्रेस के मारपीट वाले वीडियो के बाद आया पुलिस का बयान

Raveena Tandon Viral Video : बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन के शनिवार शाम को पार्किंग को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद भीड़ और रवीना टंडन के बीच झड़प

Raveena Tandon Viral Video : रवीना टंडन ने नहीं पी थी शराब… एक्ट्रेस के मारपीट वाले वीडियो के बाद आया पुलिस का बयान

Raveena Tandon Viral Video

Modified Date: June 3, 2024 / 08:20 am IST
Published Date: June 3, 2024 7:50 am IST

मुंबई : Raveena Tandon Viral Video : बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन के शनिवार शाम को पार्किंग को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद भीड़ और रवीना टंडन के बीच झड़प भी हुई है। इस झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं, जिसमें रवीना को लोगों द्वारा धक्का दिए जाने और उनके ड्राइवर को पीटने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है। वहीं अब इस मामले में मुंबई पुलिस की तरफ से बयान जारी किया गया है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों ने शिकायत से इनकार कर दिया है। इस ‘अटैक’ में कोई घायल नहीं हुआ है।

मुंबई पुलिस के जोन 9 के डीएसपी राजतिलक रोशन ने कहा कि, ‘रवीना टंडन का ड्राइवर कार की पार्किंग करने के लिए पीछे की ओर मोड़ने की कोशिश कर रहा था और एक परिवार के तीन लोगों को लगा कि वे टक्कर खा जाएंगे। बहस के बाद दोनों पक्ष चले गए और बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और एक्ट्रेस के कर्मचारियों से पूछताछ की। दूसरे पक्ष को भी पुलिस स्टेशन बुलाया गया। दोनों पक्षों ने कोई शिकायत करने से इनकार किया।’ मुंबई पुलिस ने पुष्टि की है कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है तथा किसी भी पक्ष ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

यह भी पढ़ें : Dhruv Rathee Latest News: ‘ध्रुव राठी का दंगाइयों से सीधा कनेक्शन?.. AAP पार्टी के आईटी सेल के लिए कर चुके हैं काम?’.. पढ़े सनसनीखेज खुलासे..

 ⁠

वायरल हुआ वीडियो

Raveena Tandon Viral Video :  मुंबई पुलिस का यह बयान घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आया है, जिसमें रवीना टंडन लोगों से शांत रहने का अनुरोध कर रही हैं और यह भी कहती सुनी जा सकती हैं कि ‘मुझे मत मारो।’

नहीं दर्ज की गई है FIR

Raveena Tandon Viral Video :  पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना शनिवार रात बांद्रा के कार्टर रोड पर हुई। हालांकि कोई औपचारिक प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज नहीं की गई है, लेकिन एक अधिकारी ने कहा कि खार पुलिस स्टेशन में स्टेशन डायरी एंट्री दर्ज की गई है। रवीना ने अभी तक इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है। कथित तौर पर, उनके ड्राइवर ने गाड़ी से तीन व्यक्तियों को टक्कर मार दी, जिससे एकत्रित भीड़ का गुस्सा भड़क गया और टकराव हो गया।

यह भी पढ़ें : Election Commission Press Conference: पहली बार वोटिंग के बाद चुनाव आयोग करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस, कई अहम जानकारियां कर सकता है साझा 

रवीना पर लगा था नशे में धुत होने का आरोप

Raveena Tandon Viral Video :  रवीना टंडन पर नशे में होने का आरोप लगाते हुए एक शख्स ने कहा कि गाड़ी से बाहर निकलते ही उसने (रवीना) महिला पर हमला करना शुरू कर दिया। खार पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, कार से किसी को टक्कर नहीं लगी और एक्ट्रेस नशे में धुत नहीं थीं। अधिकारी ने कहा कि यह घटना तब हुई जब ड्राइवर ने अपनी कार पीछे की ओर मोड़ी थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.