‘शहजादा’ की रिलीज टली, शाहरुख के सामने कार्तिक ने टेके घुटने…
‘शहजादा’ की रिलीज टली, शाहरुख के सामने कार्तिक ने टेके घुटने : Release of 'Shahzada' postponed, Karthik kneels in front of Shahrukh...
Kartik Aaryan got corona again
मुंबई । सिनेमाघरों में इन दिनों शाहरुख खान की फिल्म पठान धूम मचा रही है। फिल्म का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। ऐसे में यदि कोई नई फिल्म रिलीज होती है तो उसे नुकसान जरुर झेलना पड़ सकता है। पठान की बंपर सफलता और हाउसफुल चल रहे सिनेमाघरों के कारण फिल्म शहजादा के मेकर्स ने एक बड़ा फैसला लिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स ने यह फैसला पठान के क्रेज को देखते हुए लिया है। पहले यह फिल्म 10 फरवरी को रिलीज होनी थी, लेकिन अब यह फिल्म 17 फरवरी को रिलीज की जाएगी। शहजादा में कार्तिक आर्यन और कीर्ति सेनन मुख्य भूमिका में हैं।

Facebook



