अक्षय कुमार को देखकर इमोशनल हुई ‘अनुपमा’, कहा – ये रिश्ता कभी नहीं टूटेगा

अक्षय कुमार को देखकर इमोशनल हुई 'अनुपमा', कहा - ये रिश्ता कभी नहीं टूटेगा : Roopa Ganguly became emotional seeing Akshay Kumar, said - this relationship

अक्षय कुमार को देखकर इमोशनल हुई ‘अनुपमा’, कहा – ये रिश्ता कभी नहीं टूटेगा
Modified Date: December 4, 2022 / 12:06 pm IST
Published Date: December 4, 2022 12:06 pm IST

मुंबई । बीत दिनों ‘रविवार विद स्टार प्लस परिवार’ का प्रोमो ऑउट हुआ। इस छोट से टीजर में टीवी जगत की अनुपमा खिलाड़ी कुमार को राखी बांधते हुई दिखाई दी। रुपा ने इस दौरान कहा अब ये रिश्ता कभी नहीं टूटने वाला हैं। आपको बता दें कि रुपा और अक्षय एक दूसरे को काफी लंबे समय से जानते हैं। अक्की सालों से रुपाली गांगुली से रक्षा सूत्र बंधावते हैं। प्रोमो में रुपाली अक्षय कुमार को राखी बांधते नजर आ रही हैं। वहीं, एक्टर रुपाली के पैर छूते हैं।

यह भी पढ़े : साल की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बनी लाल सिंह चड्ढा, अक्षय की रक्षाबंधन आस पास भी नहीं…

अक्षय ने शो में खुलासा किया कि 30 साल पहले रुपाली उन्हें राखी बांधती थी। एक्ट्रेस इस बात को सुनकर काफी इमोशनल हो जाती है और कहती है मैं जब तक जिंदा रहूंगी, तब तक हर साल राखी बांधूगी। हमारे बीच कुछ नहीं बदला है। आपका और मेरा रिश्ता अटूट है। अक्षय कुमार अपनी फिल्म रक्षाबंधन के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। शो में अक्षय अपनी ऑन स्क्रीन बहनों के साथ नजर आए। प्रोमो में टीवी के सितारें अलग-अलग गानों पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। वहीं, रुपाली व्हाइट कलर की अनारकली ड्रेस में नजर आ रही हैं।

 ⁠

और भी है बड़ी खबरें…


लेखक के बारे में