नहीं रहे आरआरआर फिल्म के दिग्गज खलनायक, महज इतनी सी उम्र में ली अंतिम सांस

नहीं रहे आरआरआर फिल्म के दिग्गज खलनायक, महज इतनी सी उम्र में ली अंतिम सांस! RRR actor Ray Stevenson passes away

नहीं रहे आरआरआर फिल्म के दिग्गज खलनायक, महज इतनी सी उम्र में ली अंतिम सांस

Actor Aamir Raza Hussain passed away

Modified Date: May 23, 2023 / 06:22 am IST
Published Date: May 23, 2023 1:05 am IST

रोम: RRR actor Ray Stevenson passes away ‘आरआरआर’ फिल्म में खलनायक ब्रिटिश गवर्नर की भूमिका निभाने वाले आयरलैंड के अभिनेता रे स्टीवेन्सन का 58 वर्ष की आयु में निधन हो गया। स्टीवेन्सन के प्रतिनिधियों ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। स्टीवेन्सन का जन्म 1964 में लिसबर्न में हुआ था। उन्होंने “आरआरआर” के अलावा “थौर” और “किंग आर्थर” जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया।

Read More: 23 मई को बरसेगी राम भक्त हनुमान की कृपा, बस करने होंगे ये उपाय… 

‘द थ्योरी ऑफ फ्लाइट’ से मिली सफलता

 ⁠

RRR actor Ray Stevenson passes away एक्टर को सफलता सन् 1998 मे आई फिल्म ‘द थ्योरी ऑफ फ्लाइट’ से मिली। इस फिल्म में उन्होंने एक जिगोलो की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा उन्होंने पनिशर: वॉर में अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया था। एक्टर साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘आरआरआर’ का हिस्सा भी रहे। इस फिल्म में बैडी की भूमिका निभाने के बाद स्टीवेन्सन फिल्म एक्सीडेंट मैन: हिटमैन हॉलिडे में काम किया।

Read More: नहीं रहे ‘RRR’ फिल्म में प्रमुख किरदार निभाने वाले एक्टर, इस वजह से हुआ निधन… 

इन फिल्मों में आए नजर
इसके अलावा उन्होंने एचबीओ और बीबीसी के 22 एपिसोड में भी अभिनय किया। उन्होंने हाल ही में फिल्म 1242 में केविन स्पेसी को रिप्लेश किया है। फिल्म गेटवे टू द वेस्ट में उन्होंने मंगोल सेना के खिलाफ एक हंगेरियन पुजारी की भूमिका निभाई थी। अभिनेता को पनिशर: वॉर ज़ोन, किंग आर्थर और थोर जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए जाने जाते हैं।


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।