बिकिनी छोड़ फिल्म इंडस्ट्री की बोल्ड बाला ने पहना बुर्का, कहा- अल्लाह के नाम होगी अगली जिंदगी, इत्तेफाक से आ गई थी इंडस्ट्री में

अल्लाह के नाम होगी अगली जिंदगी, धोके से आ गई थी इंडस्ट्री में! Sahar Afsha Quit Film Industry and Accept Burqa

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 03:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

मुंबई: Sahar Afsha Quit Film Industry  फिल्मी दुनिया ग्लैमरस से भरी बाहरी दुनिया से बेहद अलग है। ये इंडस्ट्री चका चौंध से भरी हुई है। लेकिन हाल ही के दिनों में कई एक्ट्रेस ने फिल्मी दुनिया को छोड़कर धर्म-कर्म का रास्ता अपना लिया है। जिन एकट्रेस ने फिल्मी दुनिया छोड़कर धर्म-कर्म का रास्ता अपनाया उसमें सना खान और जायरा वसीम बेहद चर्चित रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि भोजपुरी एक्ट्रेस सहर अफशा ने इं​डस्ट्री की ग्लैमरस लाइफ छोड़कर बुर्का पहनने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि अगली जिंदगी अल्लाह के नाम होगी। इस बात का ऐलान सहर अफशा ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर किया है।

Read More: Congress MLA misbehavior in train: महिला के साथ ट्रेन में हुई बदसलूकी की जांच करेगी ये टीम, नेता प्रतिपक्ष ने दिए शख्त निर्देश….जानें पूरी खबर

Sahar Afsha Quit Film Industry  एक्ट्रेस सहर ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर इसकी जानकारी शेयर की। एक्ट्रेस ने लिखा है कि ‘मैंने ये फैसला किया है कि मैं शोबिज (फिल्म इंडस्ट्री) छोड़ने जा रही हूं। अब इससे मेरा कोई तालुक नहीं होगा।’ शोबिज छोड़ने के बाद एक्ट्रेस ने अल्लाह की इबादत करने का फैसला किया है। वो लिखती हैं कि ‘मैं अगली जिंदगी इस्लामी तालीमात (इस्लाम की शिक्षाओं) और अल्लाह के अल्हम के मुताबिक गुजारने का इरादा रखती हूं। मैं अपनी गुजिश्ता जिंदगी से तौबा करती हूं। अल्लाह से तौबा करती हूं। अल्लाह से माफी की तालाबगर हूं।’ आगे उन्होंने लिखा कि ‘मैं इत्तेफाक से इस इंडस्ट्री में आ गई थी, लेकिन अब सब खत्म करने का इरादा कर लिया है। अगली जिंदगी अल्लाह के नाम होगी।’

Read More: अब नहीं मिलेगा 32 प्रतिशत आरक्षण! कटौती से नाराज लोग आज करेंगे आंदोलन

बता दें कि सहर से पहले सना खान ने भी ऐसा ही पोस्ट किया था। सहर के पोस्ट पर सना खान ने खुशी जताई है। सहर अब सना खान के साथ मिलकर अल्लाह की सेवा में लग गई हैं। सोशल मीडिया पर मौजूद कई तस्वीरें और वीडियोज इस बात की गवाह हैं। सहर खेसारी लाल यादव, पवन सिंह जैसे तमाम बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक