साहो का ऑफिशियल पोस्टर जारी, प्रभास ने चाहने वालों को इस मैसेज से किया चकित
साहो का ऑफिशियल पोस्टर जारी, प्रभास ने चाहने वालों को इस मैसेज से किया चकित
मुंबई। बाहुबली फेम प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म साहो का ऑफिशियल पोस्टर जारी हो गया है। प्रभास ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए अपने चाहने वालों का दिल जीत लिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में पोस्टर के साथ लिखा है। डार्लिंग ये आप सभी के लिए,मेरी अपकमिंग फिल्म का ऑफिशियल पोस्टर है। अब आपसे मुलाकात होगी 15 अगस्त को थिएटर में।
ज्ञात हो कि फिल्म साहो में प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर, नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर और चंकी पांडे भी नज़र आएंगे। बड़े बजट की फिल्म होने के कारण इस फिल्म को लेकर निर्माता निर्देशक भी इसे लेकर गोपनीयता बनाए हुए हैं। फिल्म में अमिताभ भट्टाचार्य के लिरिक्स और शंकर-एहसान-लॉय की तिकड़ी के साथ संगीत का तड़का देखने मिलेगा। सुजीत द्वारा निर्देशित फिल्म 15 अगस्त को सिनेमा घर में प्रदर्शित होगी।
#Saaho time starts! A surprise coming your way tomorrow. Stay tuned to https://t.co/ZCxKla3uZ8.#Prabhas @ShraddhaKapoor @sujeethsign @UV_Creations #SaahoSurprise pic.twitter.com/yNffCRaNgE pic.twitter.com/olvd8r3dS5
— ყσµɳɠ ૨εɓεℓ STAR ρ૨αɓɦαร αɳɳα FANZ PDPL (@Prabhasfanzpdpl) May 20, 2019

Facebook



