सलमान खान को ईमेल के जरिए ब्रिटेन से दी गई थी धमकी, पुलिस ने भारतीय छात्र की पहचान की
सलमान खान को ईमेल के जरिए ब्रिटेन से दी गई थी धमकी, पुलिस ने भारतीय छात्र की पहचान की! Salman Khan was threatened by email from Britain
मुंबई: Salman Khan was threatened by email from Britain बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को कथित रूप से धमकी भरा ईमेल भेजने के मामले में मुंबई पुलिस ने ब्रिटेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे एक भारतीय छात्र के खिलाफ ‘लुकआउट सर्कुलर’ (एलओसी) जारी किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
Salman Khan was threatened by email from Britain अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने ईमेल भेजने वाले आरोपी छात्र को भारत वापस लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने बताया, “जांच में पता चला है कि छात्र हरियाणा का रहने वाला है। वह मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है और तीसरे वर्ष का छात्र है।” पुलिस को संदेह है कि मार्च से जेल में बंद गैंगस्टर गोल्डी बरार के नाम से छात्र ने सलमान खान को कथित तौर पर धमकी भरे संदेश भेजे थे।

Facebook



