जानें सलमान खान ने क्या रख दिया अगली फिल्म का नाम

जानें सलमान खान ने क्या रख दिया अगली फिल्म का नाम

जानें सलमान खान ने क्या रख दिया अगली फिल्म का नाम
Modified Date: December 4, 2022 / 08:21 am IST
Published Date: December 4, 2022 8:21 am IST

वेब डेस्क। बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है का इंतजार उनके फैंस बेसब्री से कर रहे हैं, जो 22 दिसंबर को रीलीज होने जा रही है। टाइगर जिंदा है के इसी इंतजार के बीच सलमान खान फिल्म्स यानी एसकेएफ SKF ने अपनी अगली फिल्म के टाइटल का ऐलान कर दिया है। 


लवरात्रि..जी हां, यही नाम है सलमान खान फिल्म्स की अगली फिल्म का, जिसमें आयुष शर्मा को लांच किया जा रहा है। आपको बता दें कि आयुष शर्मा सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा के पति हैं। आयुष शर्मा एक राजनीतिक परिवार से हैं, जो पहली बार बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी में हैं और इसी फिल्म का नाम रखा गया है लवरात्रि। 


सलमान खान ने ट्वीट किया है कि @SKFilmsOfficial productions के पांचवें वेंचर की घोषणा करते हुए काफी खुशी हो रही है। अभिराज मीनावाला द्वारा निर्देशित  में   मुख्य भूमिका में। अधिक जानकारी जल्द ही आपके सामने होगी।” हालांकि इस फ़िल्म में आयुष के अपोजिट कौन एक्ट्रेस होगी, ये अभी तक नहीं तय हो पाया है। सलमान फिल्म्स की इस नई फिल्म की घोषणा का सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने इस्तकबाल किया और ये टॉप ट्रेंड में शुमार हो गया।

वैसे हाल के दिनों में कुछ फिल्मों के नाम को लेकर भी बड़ा विवाद हुआ है, मसलन संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती। भंसाली कितनी भी सफाई दे रहे हैं, लेकिन इसे लेकर विवाद थमता नहीं नजर आ रहा और पहली रीलीज डेट 1 दिसंबर की तारीख टल चुकी है। भंसाली की ही एक और फिल्म रामलीला के नाम पर भी विवाद हुआ था, हालांकि ये फिल्म रीलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर भी रणबीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी ने भी कामयाबी के झंडे गाड़ दिए थे। अब लवरात्रि का नाम एक संप्रदाय विशेष के धार्मिक त्योहार से मिलता-जुलता है।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में