जानें सलमान खान ने क्या रख दिया अगली फिल्म का नाम
जानें सलमान खान ने क्या रख दिया अगली फिल्म का नाम
वेब डेस्क। बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है का इंतजार उनके फैंस बेसब्री से कर रहे हैं, जो 22 दिसंबर को रीलीज होने जा रही है। टाइगर जिंदा है के इसी इंतजार के बीच सलमान खान फिल्म्स यानी एसकेएफ SKF ने अपनी अगली फिल्म के टाइटल का ऐलान कर दिया है।
बतौर प्रोड्यूसर @BeingSalmanKhan की अगली फिल्म लवरात्रि का ऑफिशियल अनाउंसमेंट, फिल्म से सलमान खान की बहन @khanarpita के पति @aaysharma बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं।
#Loveratri @SalmanKhanTzh @SalmanKhanForum @SalmanKhan_Adda @SalmanKhan pic.twitter.com/kVMCmzqOc3— IBC24 (@IBC24News) December 14, 2017
लवरात्रि..जी हां, यही नाम है सलमान खान फिल्म्स की अगली फिल्म का, जिसमें आयुष शर्मा को लांच किया जा रहा है। आपको बता दें कि आयुष शर्मा सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा के पति हैं। आयुष शर्मा एक राजनीतिक परिवार से हैं, जो पहली बार बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी में हैं और इसी फिल्म का नाम रखा गया है लवरात्रि।
Feeling very happy to announce @SKFilmsOfficial productions ka 5th venture #Loveratri introducing @aaysharma directed by Abhiraj Minawala. More details soon
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) December 14, 2017
सलमान खान ने ट्वीट किया है कि @SKFilmsOfficial productions के पांचवें वेंचर की घोषणा करते हुए काफी खुशी हो रही है। अभिराज मीनावाला द्वारा निर्देशित #Loveratri में @aaysharma मुख्य भूमिका में। अधिक जानकारी जल्द ही आपके सामने होगी।” हालांकि इस फ़िल्म में आयुष के अपोजिट कौन एक्ट्रेस होगी, ये अभी तक नहीं तय हो पाया है। सलमान फिल्म्स की इस नई फिल्म की घोषणा का सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने इस्तकबाल किया और ये टॉप ट्रेंड में शुमार हो गया।
#Loveratri trending at No.3 in India! pic.twitter.com/xLITnwZ1t0
— Salman Khan Films (@SKFilmsOfficial) December 14, 2017
वैसे हाल के दिनों में कुछ फिल्मों के नाम को लेकर भी बड़ा विवाद हुआ है, मसलन संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती। भंसाली कितनी भी सफाई दे रहे हैं, लेकिन इसे लेकर विवाद थमता नहीं नजर आ रहा और पहली रीलीज डेट 1 दिसंबर की तारीख टल चुकी है। भंसाली की ही एक और फिल्म रामलीला के नाम पर भी विवाद हुआ था, हालांकि ये फिल्म रीलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर भी रणबीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी ने भी कामयाबी के झंडे गाड़ दिए थे। अब लवरात्रि का नाम एक संप्रदाय विशेष के धार्मिक त्योहार से मिलता-जुलता है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



