सपना का मेरा चाँद घूंघट की ओट में डांस हुआ वायरल

सपना का मेरा चाँद घूंघट की ओट में डांस हुआ वायरल

सपना का मेरा चाँद घूंघट की ओट  में डांस हुआ वायरल
Modified Date: December 4, 2022 / 04:32 am IST
Published Date: December 4, 2022 4:32 am IST

मुंबई। करवा चौथ में एक ओर जहां महिलाएं अपने चाँद के दीदार के लिए बेताब होती हैं। वहीं  हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का चाँद लुका घूँघट की ओट में डांस बेहद पसंद किया जा रहा है। बता दें कि वैसे तो सपना चौधरी का यह गाना थोड़ा पुराना है लेकिन गाना करवा चौथ के अवसर पर काफी वायरल हो गया रहा है। 

 ये भी पढ़ें –सोनम,अनुष्का ,भारती का पहला करवा चौथ,देखें तस्वीर

 ⁠

 

बिग बॉस 11 में कंटेस्टेंट रह चुकी डांसर सपना चौधरी के इस नये गाने ने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है. इस गाने को अब तक 9 करोड़ से ज्यादा व्यू मिल चुके है। हरियाणी गाने ‘मेरा चांद’ में सपना के साथ नवीन नारू नजर आ रहे हैं. गाने को राज मवार ने आवाज दी है।  सपना इसमें दुल्हन के रूप में सजी-संवरी है। 

 
 
 
View this post on Instagram
 
 

#sapnachaudhary #sapnachoudhary #haryanvi #biggboss12 #newdelhi #jaat

A post shared by SAPNA CHOUDHARY (@isapnachaudhary_) on

ये भी पढ़ें –बागी 3 में कौन होगा टाइगर श्रॉफ के अपोजिट चेहरा ?

लाल रंग के जोड़े में सपना चौधरी के जलवे देखने लायक हैं. शर्माते हुए ठुमके लगाती हुईं वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. मालूम हो कि ‘मेरा चांद’ गाना फरवरी में यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। अपनी जिंदगी में बहुत उतार-चढ़ाव देख चुकी सपना ने यह मुकाम पाने के लिए बहुत संघर्ष किया है. यही वजह है कि आज उनकी मेहनत रंग ला रही है. लोग उनके डांस को लेकर इतने क्रेजी हैं कि दूर-दूर से उन्हें एक नजर देखने के लिए आते है। 

वेब डेस्क IBC24

 

 

 

 


लेखक के बारे में