ट्रक में लगेगा थिएटर, दिखाई जाएंगी ‘मिस्टर इंडिया’ ‘बाहुबली’, ‘डॉन’, और ‘शहंशाह’ जैसी फिल्में
ट्रक में लगेगा थिएटर, दिखाई जाएंगी 'मिस्टर इंडिया' 'बाहुबली', 'डॉन', और 'शहंशाह' जैसी फिल्में
मुंबई,आज के दौर में मनोरंजन के लिए कई प्रकार की सुविधाओं ने जन्म ले लिया है. क्योंकि हमने पिछले कई वर्षों में तकनीकी के क्षेत्र में तरक्की की है। सिनेमा, इंटरनेट या कई अन्य मनोरंजन की सुविधाएं हैं, जो शहरी क्षेत्रों में तो आसानी से प्राप्त हो जाती हैं लेकिन गांवों में अभी भी इन सुविधाओं के लिए जूझना ही पड़ता है। गांवों में अक्सर घरों में टीवी तो होते हैं लेकिन लंबी बिजली कटौती के चलते लोग इंतजार ही करते रह जाते हैं। लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्रों में मनोरंजन प्रदान करने के लिए एक अग्रिणी पहल की जा रही है। बॉलीवुड अभिनेता सतीश कौशिक जल्द एक ऐसे थिएटर को लॉन्च करने जा रहे हैं जिसके तहत ट्रक को सिनेमाघरों में बदला जायेगा। इस थिएटर का नाम हो मोबाइल डिजिटल मूवी थिएटर (MDMT)
ये ट्रक विभिन्न गांवों में लोगों को 35 रुपये से 75 रुपये में कई फ़िल्में दिखायेगी। वहीं हर ट्रक का नाम एक फ़िल्म के नाम पर रखा जाएगा। इनमें मुख्य फ़िल्में ‘मिस्टर इंडिया’, ‘बाहुबली’, ‘डॉन’, और ‘शहंशाह’ हैं।अभिनेता सतीश कौशिक कि ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को मनोरंजन प्रदान करने के लिए ये एक अच्छी शुरुआत है।
वेब डेस्क IBC24

Facebook



