Aryan Khan Debut Project: बॉलीवुड में शाहरुख के बेटे की एंट्री, डेब्यू प्रोजेक्ट की झलक देख किंग खान ने दिया रिएक्शन
दरअसल, उनके बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रख चुके हैं। इसका इशारा आर्यन खान ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दिया है। आर्यन खान ने इस बात की जानकारी दी है
Aryan Khan Debut Project
Aryan Khan Debut Project : बॉलीवुड इंडस्ट्री के बादशाह शाहरुख खान ने फिल्मी दुनिया में खास जगह बना रखी है। किंग खान पिछले 3 दशक से ज्यादा समय से अपनी अदाकारी से लोगों को दिलों पर राज कर रहे हैं। अब शाहरुख खान के लिए और भी खुशी का पल आने वाला है। दरअसल, उनके बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रख चुके हैं। इसका इशारा आर्यन खान ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दिया है। आर्यन खान ने इस बात की जानकारी दी है कि उन्होंने अपनी स्क्रिप्ट पूरी कर ली है। बता दें कि आर्यन खान एक्टिंग नहीं बल्कि राइटिंग में अपना करियर देख रहे हैं।
इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की
आर्यन खान ने मंगलवार की रात में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है। इसमें दिख रहा है कि एक टेबल पर एक स्क्रिप्ट रखी है और उस पर आर्यन खान का नाम लिखा नजर आ रहा है। इसके साथ ही शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज का क्लैपबोर्ड भी दिखाई दे रहा है। इससे क्लियर होता है कि आर्यन खान की डेब्यू फिल्म को शाहरुख खान प्रोड्यूस करने वाले हैं।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने जानकारी दी है कि उन्होंने अपनी स्किप्ट को पूरा कर लिया है और बस शूटिंग का इंतजार कर रहे हैं। आर्यन खान ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘राइटिंग पूरी कर ली है। एक्शन कहने का इंतजार नहीं कर सकता है।’
View this post on Instagram
शाहरुख खान और गौरी खान ने किया कमेंट
आर्यन खान की इस पोस्ट पर उनके फैंस के साथ ही बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम स्टार्स उन्हें बधाई देते हुए कमेंट कर रहे हैं। वहीं, आर्यन खान के पिता शाहरुख खान ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘वाह, सोच रहे हो, विश्वास कर रहे हो, सपने पूरे होंगे। बस अब हिम्मत करो। तुम्हारे पहले प्रोजेक्ट के लिए मेरी दुआएं तम्हारे साथ हैं। ये हमेशा स्पेशल होता है।’ आर्यन खान की मां गौरी खान ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘देखने का इंतजार नहीं कर सकती।
read more: भारत कई धर्मों के लोगों का घर है: अमेरिका

Facebook



