‘विक्की कौशल’ के साथ शहनाज गिल ने खिंचाई ऐसी फोटो, फैंस ने कहा – लो कर लो बात…
'विक्की कौशल' के साथ शहनाज गिल ने खिंचाई ऐसी फोटो : Shehnaaz Gill took such a photo with 'Vicky Kaushal', the fans said - lo kar lo bat asli katrina ka pati nakli ke sath
मुंबई । सोशल मीडिया में विक्की कौशल और शहनाज गिल की एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। जिसमें दोनों स्टार्स एक साथ रोमांटिक पोज देते हुए दिखाई दे रहे है। एक्ट्रेस ने ये फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में शेयर किया है। एक्टर के साथ तस्वीर शेयर करते हुए अभिनेत्री ने लिखा “हुन बनी न गल (यही तो मैं बात कर रही हूं) … 2 पंजाबी एक फ्रेम विच (एक फ्रेम में 2 पंजाबी) विक्की कौशल” कैप्शन में ये लिखने के बाद अभिनेत्री दिल वाला इमोजी भी जोड़ा।
इस तस्वीर को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। तीन घंटे के भीतर इस तस्वीर में 11 हजार से ज्यादा कमेंट आए है। वहीं कई यूजर ने अपने कमेंट में लिखा ‘ लो कर लो बात असली कैटरीना कैफ का पति पंजाब दी कैटरीना कैफ के संग’…. दोनों स्टार फिल्मकार रमेश तौरानी के पार्टी में पहुंचे थे। इन दोनों स्टार्स के अलावा इस पार्टी में रितेश देशमुख अपनी पत्नी जेनेलिया डिसूजा के साथ पहुंचे तो वहीं रकुल प्रीत सिंह अपने बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी के साथ पार्टी में शामिल हुई थी।
View this post on Instagram

Facebook



