शर्लिन चोपड़ा ने दिया सलमान खान को लेकर बड़ा बयान, कहा – आप हमारे लिए एक बड़े भाई क्यों नहीं हो सकते…
शर्लिन चोपड़ा ने दिया सलमान खान को लेकर बड़ा बयान, कहा - आप हमारे लिए : Sherlyn Chopra gave a big statement about Salman Khan, said - why can't you be an elder brother to us ...
मुंबई । शर्लिन चोपड़ा अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती है। एक्ट्रेस बीते दिनों मुंबई के एक थाने में साजिद खान के खिलाफ शिकायत दर्ज करने पहुंची थी। साजिद खान का नाम मीटू मूवमेंट में आया था। जिसके बाद से ही वे लगातार लोगों के निशाने पर है। हाल के दिनों में साजिद खान ने बिग बॉस में एंट्री मारी। जिसके बाद से ही उन्हें बिग बॉस से बाहर निकाले जाने की डिमांड बढ़ती जा रही है।
इसी बीच अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने सलमान खान पर साजिद खान का सपोर्ट करने का आरोप लगाया। शर्लिन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा ”मेरी सलमान खान से एक रिकवेस्ट है जो कि बहुत आसानी से उन महिलाओं की दुर्दशा को इग्नोर कर रहे हैं, जो उनके दोस्त द्वारा अन्याय झेल चुकी हैं। लोग आपको भाईजान बुलाते हैं, आप हमारे लिए स्टैंड क्यों नहीं ले सकते? आप हमारे लिए एक बड़े भाई क्यों नहीं हो सकते? आप अपने घर से हमारे मोलेस्टर, हैबिचुअल ऑफेंडर को क्यों नहीं हटा सकते। हमारे लिए ये उदासीनता क्यों? हम चुपचाप सलमान खान के घर के बाहर प्रोटेस्ट करेंगे। हम उनसे हमारे प्रति कुछ सहानुभूति दिखाने का आग्रह करें क्योंकि हम उन्हें ‘भाईजान’ की तरह मानते हैं।’
यह भी पढ़े :

Facebook



