शिल्पा शेट्टी को शो के बीच आया गुस्सा, रोहित शेट्टी के कंधे पर फोड़ दी कांच की बोतल! देखें वीडियो

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) इन दिनों रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में जज की भूमिका में नजर आ रही हैं। इस शो से शिल्पा कई बार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई वीडियो क्लिप शेयर कर चुकी हैं। Shilpa Shetty got angry and broke the glass bottle on Rohit Shetty's shoulder in the middle of the show! watch video

शिल्पा शेट्टी को शो के बीच आया गुस्सा, रोहित शेट्टी के कंधे पर फोड़ दी कांच की बोतल! देखें वीडियो

Shilpa Shetty got angry

Modified Date: December 4, 2022 / 09:47 am IST
Published Date: December 4, 2022 9:47 am IST

India’s Got Talent: शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) इन दिनों रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में जज की भूमिका में नजर आ रही हैं। इस शो से शिल्पा कई बार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई वीडियो क्लिप शेयर कर चुकी हैं। एक बार फिर उन्होंने एक वीडियो क्लिप शेयर किया है, इस क्लिप में शिल्पा के साथ शो के दूसरे जज बादशाह और खास गेस्ट के रूप में शो में शामिल हुए फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) भी नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: आज से 10वीं बोर्ड की परीक्षा.. 23 मार्च तक चलेगी.. 3 लाख 80 हजार छात्र देंगे एग्जाम

इस वीडियो में रोहित शेट्टी, बादशाह से बात करने में व्यस्त नजर आ रहे हैं, जबकि पीछे से शिल्पा शेट्टी उन्हें रोहित-रोहित कहकर पुकार रही हैं, लेकिन रोहित इधर बादशाह से बातचीत करने में बिजी हैं। शिल्पा बार-बार कह रही हैं कि रोहित, लेकिन रोहित उन्हें हाथ दिखाते हैं, जिससे साफ पता चलता है कि वह शिल्पा से यह कहना चाह रहे हैं कि रुको मैं अभी बादशाह से कुछ बात कर रहा हूं, तभी शिल्पा जोर से कहती हैं- ‘आता माझी सटकली’ और फिर एक कांच की बोतल रोहित के हाथ पर फोड़ देती हैं और चिल्लाकर बोलती हैं- ‘पिक्टर दो मुझे’

 ⁠

ये भी पढ़ें:7 मार्च से प्रभावित पात्र किसानों को मिलेगा पट्टा.. नवा रायपुर के किसानों के हित में 6 बिन्दुओं पर अमल का आदेश जारी

इसके बाद रोहित कहते हैं- ‘पागल है क्या?’, इस पर शिल्पा जोर-जोर से गाना गाने लगती हैं- पागल है.. पागल है… बता दें, सोशल मीडिया पर शिल्पा का ये वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। लोग जमकर शिल्पा के पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं। कुछ घंटे पहले शिल्पा ने अपने इंस्टा पर इस वीडियो को शेयर किया था, जिसे अब तक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो वायरल हो चुका है।

ये भी पढ़ें:Astrology: इस महीने इन 3 ग्रहों का होगा राशि परिवर्तन, ये 4 राशि वाले हो सकते हैं मालामाल

बता दें, शिल्पा शेट्टी ने मंगलवार को ही अपनी एक नई फिल्म ‘सुखी’ का ऐलान किया है. वह काफी लंबे समय से फिल्मों से दूर चल रही हैं। शिल्पा ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा था, ‘थोड़ी बेधड़क सी हूं, मेरी जिंदगी है खुली किताब, दुनिया बेशर्म करते है तो क्या, किसी से कम नहीं हैं मेरे ख्वाब’ क्रू ने आज पंजाब में फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विक्रम मल्होत्रा और शिखा शर्मा ने किया है। साथ ही, इस फिल्म के जरिए सोनल जोशी भी निर्देशन में डेब्यू करने जा रही हैं।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com