शिल्पा शेट्टी को शो के बीच आया गुस्सा, रोहित शेट्टी के कंधे पर फोड़ दी कांच की बोतल! देखें वीडियो
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) इन दिनों रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में जज की भूमिका में नजर आ रही हैं। इस शो से शिल्पा कई बार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई वीडियो क्लिप शेयर कर चुकी हैं। Shilpa Shetty got angry and broke the glass bottle on Rohit Shetty's shoulder in the middle of the show! watch video
Shilpa Shetty got angry
India’s Got Talent: शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) इन दिनों रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में जज की भूमिका में नजर आ रही हैं। इस शो से शिल्पा कई बार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई वीडियो क्लिप शेयर कर चुकी हैं। एक बार फिर उन्होंने एक वीडियो क्लिप शेयर किया है, इस क्लिप में शिल्पा के साथ शो के दूसरे जज बादशाह और खास गेस्ट के रूप में शो में शामिल हुए फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) भी नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: आज से 10वीं बोर्ड की परीक्षा.. 23 मार्च तक चलेगी.. 3 लाख 80 हजार छात्र देंगे एग्जाम
इस वीडियो में रोहित शेट्टी, बादशाह से बात करने में व्यस्त नजर आ रहे हैं, जबकि पीछे से शिल्पा शेट्टी उन्हें रोहित-रोहित कहकर पुकार रही हैं, लेकिन रोहित इधर बादशाह से बातचीत करने में बिजी हैं। शिल्पा बार-बार कह रही हैं कि रोहित, लेकिन रोहित उन्हें हाथ दिखाते हैं, जिससे साफ पता चलता है कि वह शिल्पा से यह कहना चाह रहे हैं कि रुको मैं अभी बादशाह से कुछ बात कर रहा हूं, तभी शिल्पा जोर से कहती हैं- ‘आता माझी सटकली’ और फिर एक कांच की बोतल रोहित के हाथ पर फोड़ देती हैं और चिल्लाकर बोलती हैं- ‘पिक्टर दो मुझे’
View this post on Instagram
इसके बाद रोहित कहते हैं- ‘पागल है क्या?’, इस पर शिल्पा जोर-जोर से गाना गाने लगती हैं- पागल है.. पागल है… बता दें, सोशल मीडिया पर शिल्पा का ये वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। लोग जमकर शिल्पा के पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं। कुछ घंटे पहले शिल्पा ने अपने इंस्टा पर इस वीडियो को शेयर किया था, जिसे अब तक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो वायरल हो चुका है।
ये भी पढ़ें:Astrology: इस महीने इन 3 ग्रहों का होगा राशि परिवर्तन, ये 4 राशि वाले हो सकते हैं मालामाल
बता दें, शिल्पा शेट्टी ने मंगलवार को ही अपनी एक नई फिल्म ‘सुखी’ का ऐलान किया है. वह काफी लंबे समय से फिल्मों से दूर चल रही हैं। शिल्पा ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा था, ‘थोड़ी बेधड़क सी हूं, मेरी जिंदगी है खुली किताब, दुनिया बेशर्म करते है तो क्या, किसी से कम नहीं हैं मेरे ख्वाब’ क्रू ने आज पंजाब में फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विक्रम मल्होत्रा और शिखा शर्मा ने किया है। साथ ही, इस फिल्म के जरिए सोनल जोशी भी निर्देशन में डेब्यू करने जा रही हैं।

Facebook



