मूवी रिव्यू: सिंबा में दिमाग नहीं दिल लगाना पड़ेगा,क्रेजी हुए दर्शक
मूवी रिव्यू: सिंबा में दिमाग नहीं दिल लगाना पड़ेगा,क्रेजी हुए दर्शक
सिंबा की रिलीज के साथ ही साल 2018 में फिल्मों की रिलीज का वक्त थम गया क्योंकि रोहित शेट्टी की सिंबा इस साल की आखिरी ऱिलीज फिल्म थी।
जिसमें रणवीर सिंह सारा अली खान और सोनू सूद लीड रोल में हैं। डायरेक्टर रोहित शेट्टी अपनी मसाला फिल्मों के लिए जाने जाते है। बीते साल ‘गोलमाल अगेन’ की सक्सेस के बाद वो ‘सिंबा’ पर काम करे थे,जो की साउथ की सुपरहिट फिल्म टेंपर का ऑफिशियली हिंदी रीमेक है जिसमें जूनियर NTR ने लीड रोल किया था। और हिंदी रीमेक बनाने के लिए रोहित शेट्टी ने पहली फुर्स्त में रणवीर सिंह को कास्ट किया।आइए जाने कैसी है ‘सिंबा’
#OneWordReview…#Simmba: WINNER.
Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️
A solid, well-packaged entertainer with a powerful message… Rohit Shetty gets it right yet again… And so does Ranveer, who is outstanding… Whistles, claps, laughter assured… Expect a STORM at the BO… #SimmbaReview pic.twitter.com/jVCxMjjaF8— taran adarsh (@taran_adarsh) December 27, 2018
सिंबा की कहानी एक ऐसे पुलिस ऑफिसर संग्राम भालेराव यानि सिंबा (रणवीर सिंह ) की है। जो बचपन में ही सीख लेता है कि अगर उसे पैसा कमाना है तो पुलिस का पॉवर चाहिए क्योंकि वर्दी की ताकत वो बचपन में ही देख चुका था। और उसके बाद फिर तो सिंबा बचपन में नाइट स्कूल में पढ़ते हुए पुलिस बनने की ट्रेनिंग लेता है और कड़ी मेहनत के बाद वो सीनियर पुलिस ऑफिसर बन जाता है। सिंबा अपना हर बेईमानी का काम पूरी ईमानदारी से करता है। वो पैसे कमाने के लिए करप्ट लोगों से हाथ मिलता है इसी बीच उसका ट्रांसफर मुंबई के नए थाने में होता है.जहां पहुंचकर सिंबा की मुलाकात होती है शगुन (सारा अली खान) से सिंबा को पहली नजर में शगुन से प्यार हो जाता है। फिर सिंबा की मुलाकात शहर के पॉवरफुल करप्ट आदमी दुर्वा रानाडे (सोनू सूद) से होती है जो राह चलते को छेड़ता नहीं लेकिन उसके रास्ते में कोई आए तो उसे छोड़ता नहीं। ज्यादा पैसे कमाने की वजह से सिंबा दुर्वा रानाडे से हाथ मिलता है और काली दुनिया पर राज करने के सपने देखने लगता है। इसी बीच सिंबा और शगुन की लवस्टोरी चलती है.लेकिन अचानक शहर में कुछ ऐसी घटना होती है जिसके बाद सिंबा की लाइफ में आ जाता है उसे अपनी तमाम गलतियों का अहसास होता है.फिर चुलबुल पांडे वाला सिंबा बन जाता है सिंघम…अब वो कैसे होता है ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।

अब बात एक्टिंग की तो वाकई पद्मावत में अल्ला उद्दीन खिलजी का निगेटिव रोल प्ले करने के बाद रणवीर सिंह ने सिंबा में जबरदस्त रोल किया है
वो कहीं से भी कमतर नहीं लगे…जहां ‘चुलबुल पांडे’ के हल्के फुल्के कॉमेडी अवतार में नजर आना था वो आए…वहीं अजय देवगन के ‘सिंघम’ के तेज बाघी तेवर में रणवीर सिंह आपका दिल जीत लेंगे।सिर्फ इतना ही नहीं आपको सिंबा रणवीर सिंह के खिलाड़ी अक्षय कुमार के अंदाज में इश्क का जादू भी देखने को मिलेगा।सारा अली खान के साथ उनकी ये पहली फिल्म हैं सारा और ऱणवीर की क्यूट जोड़ी आपका दिल जीत लेगी…सारा ने शगुन के रोल को बखूबी निभाया है.फिल्म में रणवीर सारा पर जो भी गाने फिल्माए गए हैं वो बेहद खूबसूरत और शानदार हैं…जहां आंख मारे गाना तो पहले ही हिट हो चुका है…सोनू सूद विलन के रोल में दमदार लगे हैं रणवीर सिंह के आगे वो कहीं भी फीके नजर नहीं आए.आशुतोष राणा ने भी हवलदार का रोल बहुत खूबसूरती से निभाया है। बाकी कलाकार ने भी बेहतर काम किया है।
भई रोहित शेट्टी ने अपनी मसाला फिल्मों के जादू का फुलडोज ‘सिंबा’ में भी देने की कोशिश की है…इसका फायदा भी फिल्म को मिलेगा…
फिल्म का फर्स्ट हाफ बेहद शानदार और एंटरटेनिंग है मगर इंटरवल के बाद फिल्म थोड़ी बिखरी नजर आती है सामजिक संदेश देने के चक्कर में कमजोर पड़ जाती है लेकिन अजय देवगन सिंघम वाली की धमाकेदार एंट्री उस कमी को पूरा कर देती है। वैसे अगर आपने साउथ की सुपर हिट फिल्म टेंपर देखी है तो आपको सिंबा पसंद आएगी.क्योंकि इसे बॉलीवुड मसाला अंदाज में फिल्माया गया है.बस फिल्म का सेकेंड पार्ट भी ‘टेंपर’ की तरह दमदार होता तो ये फिल्म एक अलग ही लेवल पर होती है। सीधे शब्दों में कहा जाए तो कहानी में नयापन लाने के चक्कर में रोहित शेट्टी चूक गए लेकिन इसमें फिल्म देखते वक्त आपको महसूस हो जाएगा कि रोहित शेट्टी की कमजोर कहानी को रणवीर सिंह ने अपनी शानदार और दमदार एक्टिंग है संभाल लिया है जिसके चलते ऱणवीर सिंह के खाते में ‘पद्मावत’ के बाद एक और हिट फिल्म दर्ज हो गई है..जिसे नए साल के वीकेंड का भरपूर फायदा मिलेगा
क्योंकि अब सीधे 11 जनवरी 2019 को फिल्म ‘उरी’ और ‘अमावस’ रिलीज होगी।तब तक बॉक्सऑफिस पर चलेगा ‘सिंबा’ का राज जिसे आप फैमिली के साथ जाकर देख सकते हैं और निराश नहीं होंगे बल्कि खुश होंगे।मेरी तरफ से 2018 की आखिरी फिल्म को सिर्फ और सिर्फ रणवीर सिंह की दमदार एक्टिंग के लिए 3.5/5 स्टार
सिंबा आ ला रे….. सेकेंड हाफ में छोल बाकी जबरदस्त pic.twitter.com/a2lX4NOlv4
— FilmiNeelamAhirwar (@neelamahirwarra) December 28, 2018

Facebook



