Sitaare Zameen Par Trailer Out/ Image Credit: Aamir Khan Talkies Youtube channel
मुंबई: Sitaare Zameen Par Trailer Out: आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म के ट्रेलर में इमोशंस, कॉमेडी और इंस्पिरेशन का जबरदस्त मिक्स देखने को मिलता है, जो दर्शकों को एक खास जर्नी पर ले जाता है। फिल्म के ट्रेलर में अभिनेता आमिर खान एक बास्केटबॉल कोच के रोल में नजर आ रहे हैं। आमिर स्पेशल बच्चों की टीम को ट्रेनिंग देते हुए दिखाई देंगे। फिल्म की कहानी सरल है लेकिन उसका ट्रीटमेंट इमोशनल और दिल को छू लेने वाला है। ट्रेलर में जहां एक ओर हंसी के हल्के पल हैं, वहीं कुछ सीन ऐसे भी हैं जो दिल को छू जाते हैं।
Sitaare Zameen Par Trailer Out: इतना ही नहीं फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ से एक साथ 10 नए बच्चों ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है और उनकी नैचुरल एक्टिंग ट्रेलर में खूब असर छोड़ रही है। ट्रेलर में जेनेलिया डिसूजा भी नज़र आती हैं और उनका लुक बेहद सटल और प्रभावशाली है।
आपको बता दें कि, ‘सितारे ज़मीन पर’ को आर.एस. प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 2007 में आई आमिर खान की फिल्म ‘Taare Zameen Par’ की स्पिरिचुअल सीक्वल है। यह फिल्म स्पैनिश फिल्म ‘Champions’ से इंस्पायर्ड है। ट्रेलर को देखकर यही लगता है कि कहानी भारतीय भावनाओं के अनुरूप ढाली गई है।