स्मृति ईरानी की बेटी ने कर ली सगाई, ‘तुलसी’ बन रही है अब रियल की सासू मां
Smriti Irani's daughter got engaged, 'Tulsi' has become Real's mother-in-law
नई दिल्ली। केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी आज भी उनके सुपरहिट और सबसे ज्यादा पॉप्युलर टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के लिए अपनी एक अलग पहचान रखती हैं।
पढ़ें- Mrs India One in Million Competition नैना सिंघल बनीं मिसेस छत्तीसगढ़..मिसेस फिट का भी खिताब जीता
स्मृति ईरानी का इस सीरियल में तुलसी बहू का निभाया किरदार आज भी लोग याद करते हैं। अब यह ‘तुलसी बहू’ खुद सास बन रही है। जी हां, आपने ठीक सुना है और यह स्मृति ईरानी शुरू में ही सख्त सास नजर आ रही है।
पढ़ें- पोर्न स्टार ने स्टार फुटबॉलर को दिया 16 घंटे सेक्स सेशन का ऑफर.. बदले में ये शर्त भी रखी
फोटो शेयर करते हुए स्मृति ने लिखा, ‘अर्जुन भल्ला के लिए जिसके पास अब हमारा दिल है, स्वागत है इस पागल फैमिली में। ससुर के तौर पर एक पागल आदमी का सामना करने के लिए और उससे भी बुरी सास यानी मेरा सामना करने के लिए तुम्हें आशीर्वाद (तुमको ऑफिशली चेतावनी दे दी गई है). खुश रहो शैनेल ईरानी।’
View this post on Instagram

Facebook



