मुंबई। एक्टर सोनू सूद ने फिर एक जरूरतमंद छात्र की सहायता कर अपनी जिंदादिली का परिचय दिया है। सोनू सूद को एक किसान के बेटे ने बीटेक में एडमिशन कराने की हेल्प मांगी थी जिसे सोनू सूद ने तुरंत पूरा कर दिया। ट्वीट कर सोनू ने छात्र से कहा ‘चिंता मत कर, माँ से कहना कि अब तेरा बेटा एक अच्छा इंजीनियर बनके तेरे सारे सपने साकार करेगा।
ये भी पढ़ें:बलिया में लिखी गई थी सपना चौधरी और वीर की शादी की पटकथा, पढ़िए दिलचस्प किस्सा
दरअसल, एक ट्वीटर पर एक छात्र ने सोनू सूद को आपबीती बताते हुए कहा कि वे एक किसान परिवार से है खेती में नुकसान होने के कारण उसने अपने पिता को खो दिया है, उसकी मां भी एक किसान ही, ऐसे में वे मेरी बीटेक की फीस नहीं भर सकती, मुझे बीटेक में एडमिशन लेना है, मुझे आपकी मदद की जरूरत है। छात्र ने बताया कि उसने 12वीं में 95 फीसदी अंक हासिल किए हैं, अब उसकी केयर करने वाला कोई नहीं है।
ये भी पढ़ें: ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती को मिली जमानत, भाई शौविक की याचिका …
अब ऐसे में किसान के बेटे की दर्दभरी दास्तां सुनकर सोनू सूद भला कहां पीछे रहने वाले थे, उन्होने छात्र का एडमिशन करवा दिया और ट्वीट कर बताया कि उसको बीटेक कंप्यूटर सांइस में सीट एलॉट कर दी गई है। चिंता मत कर, माँ से कहना कि अब तेरा बेटा एक अच्छा इंजीनियर बनके तेरे सारे सपने साकार करेगा। आपके पिता का आशीर्वाद हमेशा आपके साथ है।
ये भी पढ़ें: डांसर सपना चौधरी बनी मां, बेबी बॉय को दिया जन्म, जानिए कौन हैं उनके…
Seat allotted -B.Tech Computer Science ✅
चिंता मत कर, माँ से कहना कि अब तेरा बेटा एक अच्छा इंजीनियर बनके तेरे सारे सपने साकार करेगा।
Your father’s blessings are always with you. There you go champ @DuaPrashika @GovindAgarwal_ https://t.co/LJ3ad4xQGv— sonu sood (@SonuSood) October 6, 2020