Kabali Film Producer KP Choudhary Died: साउथ सिनेमा के मशहूर प्रोड्यूसर की संदिग्ध हालत में मौत,फांसी के फंदे से लटका मिला शव

Kabali Film Producer KP Choudhary Died: साउथ सिनेमा के मशहूर प्रोड्यूसर की संदिग्ध हालत में मौत,फांसी के फंदे से लटका मिला शव

Kabali Film Producer KP Choudhary Died: साउथ सिनेमा के मशहूर प्रोड्यूसर की संदिग्ध हालत में मौत,फांसी के फंदे से लटका मिला शव

Kabali Film Producer KP Choudhary Died। Image Credit: Jayprrakash Singh X Handle

Modified Date: February 3, 2025 / 08:20 pm IST
Published Date: February 3, 2025 8:20 pm IST

नई दिल्ली। Kabali Film Producer KP Choudhary Died: साउथ सिनेमा से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां रजनीकांत की फिल्म कबाली के प्रोड्यूसर के.पी चौधरी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। फिल्म निर्माता ने 44 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है।बताया गया कि, उत्तरी गोवा के एक गांव में किराए के मकान में फंदे से उनका शव लटका पाया गया। इसकी जानकारी मिलते ही हर कोई हैरान है।

Read More: CG Congress Aarop Patra: कांग्रेस ने जारी किया साय सरकार के खिलाफ आरोप पत्र.. धर्मान्तरण, बिजली बिल और धान खरीदी को लेकर लगाए गंभीर आरोप..

दरअसल, अंजुना थाने की सिओलिम चौकी को मौत की सूचना मिली और आगे की जांच जारी है। अधिकारी ने कहा, टउचित समय पर विस्तृत जानकारी शेयर की जाएगी। ‘साइबराबाद स्पेशल ऑपरेशन टीम’ ने 2023 में मादक पदार्थ मामले में चौधरी को गिरफ्तार किया था। सके बाद उन्हें काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा. खबरों की मानें तो इस घटना ने उन्हें काफी परेशान कर दिया था जिससे ना केवल उनकी निजी बल्कि प्रोफेशनल लाइफ पर भी काफी असर पड़ा। जिससे वे काफी डिप्रेशन से गुजर रहे थे।

 ⁠

Read More: Kal Ka Rashifal: फरवरी माह के अंत तक शुरू होगा इन राशियों का गोल्डन टाइम, पूरे होंगे रुके हुए कार्य 

Kabali Film Producer KP Choudhary Died: वहीं मिली जानकारी के अनुसार, फिल्म निर्माता केपी चौधरी वित्तीय घाटे और कर्ज देने वालों के के बढ़ते दबाव से जूझ रहा था। फिल्म उद्योग में लगातार कई बड़ी असफलताओं का सामना करने के बाद उसने गोवा में ओएचएम पब भी खोला। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर रही है।

 


लेखक के बारे में