पहले से और ज्यादा मजेदार होगी ड्रीम गर्ल 2 की कहानी, कल आएगा ट्रेलर
पहले से और ज्यादा मजेदार होगी ड्रीम गर्ल 2 की कहानी, कल आएगा ट्रेलर : Story of Dream Girl 2 will be more interesting than before
पहले से और ज्यादा मजेदार होगी ड्रीम गर्ल 2 की कहानी, कल आएगा ट्रेलर
मुंबई । आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी फिल्म ड्रीम गर्ल 2 को लेकर सुर्खियों में है। इस फिल्म का इंतजार फैंस काफी लंबे टाइम से कर रहे है। साल 2019 में आई ड्रीम गर्ल को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था। फिल्म कि स्टोरी और गाने ने तहलका मचा दिया था। अब इस फिल्म का सेकंड पार्ट ड्रीम गर्ल 2 आ रहा है। जिसमें आयुष्मान खुराना को छोड़ के पूरी स्टारकास्ट बदल दी गई है। नुसरत भरुचा को अनन्या पांडे ने रिप्लेस कर दिया है।
यह भी पढ़े : चाची से शारीरिक संबंध बनाना चाहता था 21 साल का युवक, इनकार करने पर दीवार में पटका सिर, Kiss किया फिर….
ड्रीम गर्ल में आयुष्मान के अलावा अनू कपूर, नुसरत भरुचा, अभिषेक बनर्जी और विजय राज जैसे स्टार्स दिखाई दिए थे। अब इस फिल्म के दूसरे पार्ट में लीड एक्टर खुराना के अलावा अनन्या पांडे, राजपाल यादव, असरानी, परेश रावल जैसे स्टार्स दिखाई देने वाला है। फिल्म का ट्रेलर कल आने वाला है। इस बात कि जानकारी मेकर्स ने फिल्म का छोटा सा टीजर जारी करके बताया है।
#DreamGirl2 TRAILER OUT TOMORROW @balajimotionpic #AyushmannKhurrana @writerraj pic.twitter.com/lN9tZDuJVh
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) July 31, 2023

Facebook



