Jaat Controversy/ Image Credit : Sunny Deol Instagram
Sunny Deol Jatt First Look Out: एक्शन के बादशाह कहे जाने वाले सनी देओल आज यानी 19 अक्टूबर को अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं। वहीं, अपने बर्थडे पर सनी पाजी ने फैंस को बड़ा ग्फ्ट दिया है। जी हां.. सनी देओल ने अपनी आगामी फिल्म ‘जाट’ का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया है। इस पोस्टर में सनी देओल का दमदार एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है, जिसमें वह हाथ में एक बड़ा सा पंखा लिए हुए नजर आ रहे हैं।
एक्शन से भरा होगा ‘जाट’
बता दें कि फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी कर रहे हैं, जो अपनी एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है। ‘जाट’ में सनी देओल का यह नया अवतार एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाला है। यह फिल्म भरपूर एक्शन और ड्रामा से भरी होगी। फिल्म के एक्शन और बड़े-बड़े स्टंट्स भी देखने को मिलेंगे।
ये सितारे भी आएंगे नजर
‘जाट’ में रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा जैसे स्टार्स भी नजर आएंगे। फिल्म को माइथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री जैसे प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है, जिससे शानदार मनोरंजन की गारंटी तो फिक्स है।