इस दिन रिलीज होगी सनी देओल की ‘गदर 2’, विलेन के रोल में दिखेंगे ये अभिनेता
इस दिन रिलीज होगी सनी देओल की 'गदर 2', विलेन के रोल में दिखेंगे ये अभिनेता : 'Sunny Deol's much awaited 'Gadar 2 ' release date announced , Yeh will become a villain
इस दिन रिलीज होगी सनी देओल की 'गदर 2', अमरीश पुरी को रिप्लेस करेंगे ये अभिनेता
मुंबई । ‘Gadar 2 ‘ release date announced सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘चुप’ के प्रमोशन में बिजी है। फिल्म में उनके साथ दुलकर सलमान, श्रेया धनवंतरी और पूजा भट्ट दिखाई देंगी। बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था। जिसे अब तक 12 million लोगों ने देख लिया है। ये क्राइम थ्रिलर फिल्म होने वाली है। जिसका निर्देशन आर बाल्की ने किया है।’चुप’ मूवी के प्रमोशन के दौरान अभिनेता सनी देओल ने अपने करियर और फिल्मों के बारें में बहुत कुछ कहा । इसी दौरान एक महिला पत्रकार ने उनसे ‘गदर 2’ को लेकर सवाल पूछा। जिसका जवाब देते हुए सनी ने कहा फिल्म की शूटिंग दिसंबर माह तक पूरी तरह से खत्मो हो जाएगी।
Read more : अवॉर्ड नाइट में छाया इस एक्ट्रेस का सिजलिंग पोज़, ”नमस्ते स्टाइल” से जीता सबका दिल, देखें उनका ये ग्लैमरस लुक
मेरे चाहने वाले अक्सर मुझसे इसी जॉनर की फिल्में डिमांड करते है। तो इस बार मैने उनकी बात मान ली और काफी टाइम बाद में एक्शन देशभक्ति से लबरेज फिल्म लेकर आ रहा है। गदर एक ऐतिहासिक फिल्म थी उसका दूसरा पार्ट बनाना अपने आप में बहुत बड़ा टास्क है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो ‘गदर 2 ‘ साल 2023 के शुरआत में रिलीज होगी। फिल्म में अमरीश पुरी की जगह कौन होगा ये देखने वाली बात होगी। मेकर्स ने अभी तक मुख्य विलेन के नाम की ऐलान नहीं किया।
चुप 23 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म आर माधवन की धोखा के साथ क्लैश कर रही है। दोनों ही फिल्मों का ट्रेलर काफी शानदार और यूनिक है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि सिने लवर्स किसी ज्यादा प्यार देते है।

Facebook



