इंतजार खत्म ! इस दिन रिलीज होगी सनी देओल की नई फिल्म, सलमान के साथ पूजा भट्ट आएंगी नजर…
इंतजार खत्म ! इस दिन रिलीज होगी सनी देओल की नई फिल्म, सलमान के साथ पूजा भट्ट आएंगी नजर : Sunny Deol's new film will be released on this day, Pooja Bhatt will be seen with Salman...
मुंबई । सनी देओल लंबे समय बाद बड़े पर्दे में लौट रहे है। उनकी फिल्म इसी महीने रिलीज होने वाली है। जिस फिल्म के बारें में हम बात कर रहे है उस फिल्म का नाम ‘चुप’ है। जिसे आर बाल्की ने डायरेक्ट किया है। बाल्की लंबे समय से फिल्मों से दूर है। कुछ महीने पहले फिल्म का आधिकारिक टीजर रिलीज किया गया था। जिसे फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया।
Read more : करिश्मा कपूर ने स्विमिंग पूल में लगाई आग ,हॉटनेस देखकर फैंस हुए दीवाने
‘चुप’ एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म होने वाली है। जिसकी कहानी और प्लॉट के बारें में ज्यादा कुछ लीक नहीं मिल पाई है। इस फिल्म में सनी देओल एक गंभीर रोल में दिखाई देने वाले है। फिल्म की कहानी कहीं ना कहीं ना इंडियन सिनेमा के महान एक्टर और फिल्मकार गुरु दत्त से जु़ड़ी हुई है।’चुप’ के आधिकारिक टीजर में गुरु दत्त के कई फिल्म के reference देखने को मिलते है। दिलचस्प बात यह है कि निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर ‘चुप’ (1 सितंबर से) के दिलचस्प मोशन पोस्टर को ट्रेलर लॉन्च तक एक रोमांचक उलटी गिनती के रूप में प्रदर्शित करने का फैसला किया है।
Read more : यूपी में तैयार हो रहा सियासत का नया मोर्चा, OBC वर्ग को साधने में जुटे शिवपाल…
दुलकर सलमान, पूजा भट्ट, श्रेया धनवंतरी फिल्म की स्टारकास्ट है। चुप का आधिकारिक ट्रेलर 5 सितंबर को रिलीज किया जाएगा। इस बात की जानकारी मेकर्स ने सोशलम मीडिया में एक पोस्ट शेयर कर दी है। सनी देओल, दुलकर सलमान और पूजा भट्ट की विशेषता वाली आर बाल्की की ‘चुप’ के टीज़र ने सभी की उत्सुकता बढ़ा दी है और पहले से ही फिल्म के चारों ओर बड़ी प्रत्याशा पैदा कर दी है। चुप सिनेमाघरों में 23 सितंबर को रिलीज होगी।

Facebook



