Tanya Mittal Viral Video: प्रेमानंद महाराज से तान्या मित्तल का सवाल ‘सब कुछ है, फिर भी खुश क्यों नहीं हूं’, वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल

Tanya Mittal Viral Video: तान्या मित्तल सलमान खान के शो की इस सीजन की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट बन चुकी हैं। वहीं बी तान्या का एक वीडियो वायरल हो

  •  
  • Publish Date - September 9, 2025 / 01:04 PM IST,
    Updated On - September 9, 2025 / 01:17 PM IST

Image Source: Youtube

HIGHLIGHTS
  • प्रेमानंद जी महाराज के पास पहुंची तान्या मित्तल।
  • तान्या मित्तल का पुराना वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल।
  • यूजर्स ने तान्या को बोला 'पाखंडी'।

Tanya Mittal Viral Video: मुंबई: तान्या मित्तल ने जब से Bigg Boss के घर में कदम रखा है, तब से शायद ही कोई दिन होगा जब उनके नाम को लेकर विवाद न हुआ हो। तान्या मित्तल सलमान खान के शो के 19वें सीजन की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट बन चुकी हैं। तान्या ने फिर से एक बार ऐसा कुछ किया जिससे वो एक बार फिर चर्चा में आ चुकी है। आइए जानते हैं कि, इस बार तान्या मित्तल किस बात को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर हैं।

Read More: Bigg Boss 19: सलमान खान का सख्त अंदाज़, फरहाना-नेहल पर लगायी फटकार, नॉमिनेशन में पांच कंटेस्टेंट्स फंसे!

तान्या मित्तल जो भी बिग बॉस के घर के अंदर बोलती हैं उसकी चर्चा पूरे सोशल मीडिया पर होना शुरू हो जाती है। हालांकि उनका एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें वो प्रसिद्ध प्रेमानंद महाराज की शरण में जाकर उनसे ऐसा सवाल करती दिखीं, जिसकी वजह से वो हमेशा की तरह से एक बार फिर ट्रोल हो गयीं।

वीडियो हो रहा तेज़ी से वायरल

Tanya Mittal Viral Video: सलमान खान के कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस को शुरू हुए 2 हफ्ते हो चुके हैं और महज कुछ ही दिनों में न जाने तान्या मित्तल के कितने ही वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुए हैं। अभी हाल ही में बिग बॉस 19 की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह प्रेमानंद महाराज से ऐसा सवाल पूछती दिखाई दीं, जिसे सुनने के बाद यूजर्स भी उन्हें ट्रोल करने से पीछे नहीं हट पाए।

तान्या मित्तल ने प्रेमानंद महाराज से पूछा ये सवाल

Tanya Mittal Viral Video: इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में प्रेमानंद महाराज के अनुयायी ने तान्या का परिचय देते हुए उनका प्रश्न पढ़ा। उन्होंने कहा, “तान्या पूछती हैं कि महाराज जी आज मेरा खूब नाम है, धन है सारे सुख हैं पर कठिनाइयों को पार करते-करते मुझे ये पता ही नहीं चला कब खुद को खो बैठी। मैं दिखा तो रही हूं, लेकिन मैं खुश क्यों नही हूं महाराज जी?”

तान्या मित्तल के इस सवाल का जवाब देते हुए प्रेमानंद महाराज ने कहा, “अभी पहले बैच में एक व्यक्ति ने यही पूछा था कि मैं खुश होना चाहता हूं, मैं शांत-प्रसन्न होना चाहता हूं। सुख जगत के किसी भी भोग में नहीं है, किसी भी वस्तु में नहीं है और न ही किसी भी व्यक्ति में है। मुझे अमुख व्यक्ति मिल जाए और मैं खुश हो जाऊं, ये असंभव है, वो अगर मिल भी गया तो उसके बाद दूसरी मांग हो जाएगी। हमारे मन का एक स्वभाव है एक मांग है ‘नवम-नवम’, कुछ भी हो, कुछ दिन बाद मन उससे हट जाता है। जब तक व्यक्ति को परम सुख नहीं मिल जाएगा, वह रुकेगा नहीं। अगर आपको परम सुख चाहिए, तो वह भगवान के नाम में उनके चरणों में है”।

Read More: Free Fire Max Today Redeem Codes: 7 सितंबर के लेटेस्ट रिडीम कोड्स जारी, अब हर दिन मिलेगा फ्री में एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड्स

यूजर्स ने तान्या को बोला ‘पाखंडी’

Tanya Mittal Viral Video: तान्या मित्तल के इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “जब तक आपका दोगलापन रहेगा, तब तक खुशी नहीं मिलेगी, तुम जो हो वही दिखाओ।” तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “तुम्हारा असली चेहरा तो हमें बिग बॉस 19 में दिख रहा है।” एक और अन्य यूजर ने लिखा, “जब पाखंडी लोग महाराज जी के सामने जाकर पाखंड करते है तब ऐसा लगता है कि इससे बड़ी घटिया हरकतें और क्या हो सकती है”। एक और यूजर ने लिखा, “अब दो चेहरे लेकर चलने वाले लोगो को भी खुशी चाहिए, भगवान से तो डरो उनके सामने चले कैसे जाते है लोग”।

तान्या मित्तल का कौन सा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है?

तान्या मित्तल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज से एक भावनात्मक सवाल पूछती हैं ,"मेरे पास सब कुछ है, लेकिन मैं खुश क्यों नहीं हूं?" इस सवाल ने यूजर्स का ध्यान खींचा और इसके बाद से उन्हें ट्रोल किया जाने लगा।

प्रेमानंद जी महाराज ने तान्या मित्तल के सवाल का क्या जवाब दिया?

प्रेमानंद जी महाराज ने जवाब में कहा कि सच्चा सुख किसी भी भौतिक वस्तु, व्यक्ति या भोग में नहीं है। जब तक मनुष्य को परम सुख (आध्यात्मिक शांति) प्राप्त नहीं होता, वह कभी संतुष्ट नहीं हो सकता। यह सुख केवल भगवान के नाम और चरणों में है।

तान्या मित्तल को इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल क्यों किया जा रहा है?

यूजर्स का मानना है कि तान्या का यह भावनात्मक सवाल और धार्मिक उपस्थिति पाखंड है, क्योंकि बिग बॉस 19 में उनका बर्ताव इससे बिल्कुल विपरीत दिखाई देता है। कई लोगों ने उन्हें "दोहरा चेहरा" और "पाखंडी" कहकर ट्रोल किया है, जिससे यह वीडियो और अधिक चर्चा में आ गया।