रोंगटे खड़े कर देगा EAGLE का टीजर, कभी नहीं देखा होगा Ravi Teja का ऐसा अवतार…

रोंगटे खड़े कर देगा EAGLE का टीजर : Teaser of EAGLE will give you goosebumps, never seen such an avatar of Ravi Teja...

रोंगटे खड़े कर देगा EAGLE का टीजर, कभी नहीं देखा होगा Ravi Teja का ऐसा अवतार…
Modified Date: June 12, 2023 / 07:03 pm IST
Published Date: June 12, 2023 7:03 pm IST

मुंबई। रवि तेजा तेलुगु फिल्मों के हिट मशीन कहलाते है। मास महराजा के नाम से मशहूर रवि तेजा को एक्शन और कॉमेडी फिल्मों के लिए जाना जाता है। एक्टर की साल में 7 से 8 फिल्में रिलीज हो ही जाती है। रवि इन दिनों अपनी बिग बजट पैन इंडिया फिल्म टाइगर नागेश्वर राव को लेकर सुर्खियों में है। इस फिल्म की शूटिंग बड़ी तेजी से चल रही है। इसी बीच एक्टर ने अपनी एक और फिल्म का अनाउंसमेंट टीजर रिलीज कर दिया है।

यह भी पढ़े :  6 साल के बच्चे के भाषण सुन सभी रह गए दंग, जानें किस राजनेता के पोते का वीडियो हो रहा वायरल 

रवि तेजा कि अपकमिंग फिल्म का नाम EAGLE होने वाला है। EAGLE एक एक्शन पैक्ड फिल्म होने वाली है। जिसकी छोटी सी झलक फिल्म के अनाउंसमेंट टीजर में देखने को मिलता है। रवि तेजा के साथ इस फिल्म साउथ ब्यूटी अनुपमा परमेश्वरम भी दिखाई देंगी। इस फिल्म को संक्राति 2024 में रिलीज किया जाएगा। संक्राति 2024 में महेश बाबू से लेकर नंदमुरी बालाकृष्णा और कमल हासन की फिल्में रिलीज होने वाली है। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कौन सी मूवी बाजी मारती है।

 ⁠


लेखक के बारे में