The Raja Saab Teaser Out/Image Credit: actorprabhas
मुंबई: The Raja Saab Teaser Out: साउथ सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द राजा साब’ का टीजर लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रिलीज हो गया है। यह एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म को डायरेक्टर मारुती ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में प्रभास के साथ मलविका मोहनन, निधि अग्रवाल, ऋद्धि कुमार, संजय दत्त और बोमन ईरानी जैसे सितारे नजर आएंगे। यह फिल्म 5 दिसंबर 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
The Raja Saab Teaser Out: फिल्म के टीजर की बात की जाए तो इसमें शनदार वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है। भव्य सेट के साथ भूतिया हवेली, उड़ती आत्माएं और विजुअल्स साफ बताते हैं कि तकनीकी तौर पर फिल्म को बड़े पैमाने पर डिजाइन किया गया है। लेकिन प्रभास की एक्टिंग में कुछ नया नहीं दिखा। हॉरर और कॉमेडी दोनों ही एलिमेंट्स टीजर में फीके नजर आए।
फिल्म के टीजर की लंबाई और प्रेजेंटेशन देखकर लोग इसे ट्रेलर भी मान रहे हैं। यह पारंपरिक टीजर से कहीं ज्यादा फुटेज और कहानी के संकेत देता है। ऐसा लग रहा है कि, मेकर्स शायद दर्शकों को पहले से ही फिल्म की दुनिया से परिचित कराना चाहते हैं।
The Raja Saab Teaser Out: देखने वाली बात ये होगी की प्रभास की ‘द राजा साब’ बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल कर पाती है या फिर प्रभास की एक और हाई बजट फिल्म कमजोर कंटेंट की भेंट चढ़ेगी। फिलहाल टीजर ने मिली-जुली प्रतिक्रियाएं बटोरी हैं और फैंस को अब ट्रेलर का इंतजार है।
यहां देखें ट्रेलर