थलापति विजय ने काटा सोशल मीडिया में बवाल, फैंस बोले – ऐसा सरप्राइज कौन देता है
थलापति विजय ने काटा सोशल मीडिया में बवाल : Thalapathy Vijay created ruckus on social media, fans said - who gives such surprises
मुंबई । थलापति विजय की इन दिनों अपनी फिल्म लियो को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म का पहला गाना 22 जून को आने वाला है लेकिन इससे पहले एक्टर ने गाने का टीजर अचानक रिलीज कर दिया। ये देखकर विजय के फैंस चौंक गए। फैंस को एक्टर का सरप्राइज काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। लियो फिल्म के पहले गाने का नाम Naa Ready होने वाला है। Naa Ready गाने को अनिरुद्ध रविचंद्रण ने कंपोज किया है।
यह भी पढ़े : International Day Of Yoga 2023: जबलपुर पहुंचे उप राष्ट्रपति, सामूहिक योग में होंगे शामिल, आज करेंगे नर्मदा आरती
Naa Ready गाने की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसको थलापति विजय ने ही गाया है। विजय की लास्ट फिल्म वारिसु कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। लियो फिल्म से फैंस और क्रिटिक दोनों को उम्मीदें है। इस फिल्म को दशहरा के मौके पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म थलापति के आपोजिट तृषा कृष्णन दिखाई देंगी। संजय दत्त और अर्जुन सरजा फिल्म में विलेन के रोल में दिखने वाले है।
Indha paadalai paadiyavar ungal Vijay
Advance Happy Birthday wishes @actorvijay Annahttps://t.co/rOYUTtyEOO#NaaReady#Leo 🔥🧊— Lokesh Kanagaraj (@Dir_Lokesh) June 20, 2023
यह भी पढ़े : कॉलेज से ऐसा लगाव कि दान कर दी 400 करोड़ की संपत्ति, नंदन नीलेकणि ने लिखा भावुक पोस्ट

Facebook



