Bigg Boss 19 Updates: कैप्टेंसी टास्क बना जंग का मैदान! मालती का हाई-वोल्टेज तेवर…. तान्या का इमोशनल ब्रेकडाउन

बिग बॉस 19 की शुरुआत भले ही धीमी रही हो, लेकिन अब शो ने रफ्तार पकड़ ली है। कैप्टेंसी की रेस, कंटेस्टेंट्स के बीच बढ़ता तनाव और व्यक्तिगत कहानियों से भरपूर ये सीजन अब पहले से कहीं ज़्यादा दिलचस्प हो गया है। जहां टास्क के जरिए कंटेस्टेंट्स अपनी ताकत दिखा रहे हैं, वहीं तकरार और इमोशनल मोमेंट्स ने दर्शकों को पूरी तरह बांध लिया है।

Bigg Boss 19 Updates: कैप्टेंसी टास्क बना जंग का मैदान! मालती का हाई-वोल्टेज तेवर…. तान्या का इमोशनल ब्रेकडाउन

Bigg Boss 19 Updates / Image Source: Youtube / @Colors TV

Modified Date: October 10, 2025 / 10:28 am IST
Published Date: October 10, 2025 10:28 am IST
HIGHLIGHTS
  • कैप्टेंसी की रेस में जबरदस्त टक्कर।
  • तान्या, मालती, मृदुल के बीच गर्मा-गर्म बहस।
  • टास्क में नेहल, अशनूर और तान्या ने मारी बाज़ी।

Bigg Boss 19 Updates: बिग बॉस के इस सीजन का आगाज़ भले ही धीमा रहा हो लेकिन अब शो ने रफ्तार पकड़ ली है। कैप्टेंसी की रेस के साथ कंटेस्टेंट्स के बीच के टकराव औशो को पहले से कहीं ज्यादा एंटरटेनिंग बना रहे हैं। अब हाल ही में बिग बॉस के घर में कैप्टेंसी की रेस शुरू हो चुकी है और इस बार खेल पहले से ज्यादा दिलचस्प होना शुरू हो गया है। हर कंटेस्टेंट इसे जीतने के लिए पूरी ताकत लगा रहा है।

बिग बॉस ने कल के दिए हुए टास्क में इस तरह का गेम डिजाइन किया था कि दो-दो लोग मिलकर एक गेम खेलेंगे और जीतने वाला कैप्टेंसी का दावेदार होगा जिससे टक्कर और भी जबरदस्त हो गई। इस बीच मालती पूरे घर को अपनी बातों और तेवर से अपने खिलाफ कर लेती हैं। हालांकि कंटेस्टेंट्स का कहना था की ये वो अटेंशन के लिए कर रही थी कभी वो तान्या से भिड़ती हैं तो कभी मृदुल से। तान्या शहबाज से अपने एक्स बॉयफ्रेंड की बातें करती दिखीं और मालती पर ताना मारते हुए बोलीं कि वो लड़कों से अलग तरह से बात करती है।

एपिसोड की खास बातें

मालती ने अपने स्ट्रगल की बात की कि उनके पापा एयरफोर्स में थे और सिर्फ ₹10,000 कमाते थे। इसके अलावा नीलम ने भी बताया कि उनके पापा लकड़ी काटते थे। तान्या और मालती के बीच कहा-सुनी चलती रही। तान्या नाराज़ होकर खाना नहीं खातीं हैं, जबकि जीशान उन्हें आकर बहुत मनाने की कोशिश करते हैं।

 ⁠

कैप्टेंसी टास्क में क्या हुआ?

Bigg Boss 19 Updates: कैप्टेंसी टास्क में पहले नेहल ने नीलम को हरा दिया और आगे बढ़ गईं। इसके बाद अशनूर और गौरव का मुकाबला हुआ जिसमें अशनूर जीतीं हालांकि इसके कई लोग खिलाफ थे की अशनूर की जगह गौरव इस जीत के सही हकदार हैं। फिर शहबाज और मृदुल के बीच मैच हुआ जिसमें शहबाज ने जीत हासिल की। तान्या और मल्टी की बातचीत के दौरान तान्या ने एक जगह कहा कि वो सिर्फ 12वीं पास हैं और आगे चलकर स्प्रिचुअल कंटेंट बनाना चाहती हैं ताकि नई पीढ़ी के लिए कुछ अच्छा छोड़ा जा सके।

खाना बनाने को लेकर हुआ बवाल

खाना बनाने को लेकर भी बड़ा बवाल हुआ। मालती ने टास्क के बाद खाना बनाने की जिद की, सबने उन पर सवाल उठाए, लेकिन मालती टस से मस नहीं हुईं। जिससे घरवालों में विवाद छिड़ गया जो की बहुत देर तक चला और आखिरी में मालती को ही खाना बनाना पड़ा।

मृदुल और मालती आपस में भिड़े

मृदुल और मालती में जबरदस्त बहस शुरू हुई। मृदुल ने गुस्से में कहा कि वो मालती को ऐसी गाली देंगे कि उसे शर्म आ जाएगी। इस पर मालती बोलीं, ”तू है ही पागल” मृदुल ने जवाब दिया, “हां हूं मैं, तेरे जैसे 50 पागल बेच दूंगा एक मिनट में।”

‘शेरनी की बेटी हूं ऐसे ही नहीं हारूंगी’

टास्क के दौरान तान्या ने दिखाया दम। अमल की तस्वीर वाली पजल में मालती के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने कहा, “शेरनी की बेटी हूं, ऐसे ही नहीं हारूंगी” और वाकई उन्होंने टास्क जीत लिया। टास्क के बाद तान्या इमोशनल हो गईं और जीशान से बात करते हुए रोने लगीं। उन्होंने कहा कि जब उनकी फैमिली को कोई टारगेट करता है तो वो अंदर से टूट जाती हैं। ”मेरा भाई छोटा है, वो ये सब देखता है,” कहकर तान्या भावुक हो गईं।

ये भी पढ़ें-

Anu Malik Responds to Amaal Mallik Allegations: अनु मलिक ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी…परिवार के आरोपों पर पहली बार खुलकर बोले

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: कॉलेज में अरमान की धमाकेदार एंट्री, अभीरा का गुस्सा फिर भड़का… माइरा ने अरमान को किया भावुक, क्या होगी इस रिश्ते की नई कहानी?


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।