Sitaare Zameen Par: ‘सितारे जमीन पर’ की शूटिंग हुई पूरी, आमिर खान और जेनेलिया देशमुख की फिल्म इस दिन होगी रिलीज…
Sitaare Zameen Par: 'सितारे जमीन पर' की शूटिंग हुई पूरी, आमिर खान और जेनेलिया देशमुख की फिल्म इस दिन होगी रिलीज
Sitaare Zameen Par
Sitaare Zameen Par: मुंबई। आमिर खान जल्द ही अपनी नई फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ से वापसी करने जा रहे हैं। इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया रहा है कि फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है। इस फिल्म का निर्देशन बड़े स्तर पर किया गया है। फिल्म की शूटिंग खत्म होने की जानकारी सोशल मीडिया पर आई है।
‘सितारे जमीन पर’ में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है और इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। बता दें कियह बात निर्देशक ने खुद अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बताई है। निर्देशक आरएस प्रसन्ना ने फिल्म की शूटिंग पूरी होने की घोषणा करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर तस्वीरें साझा की हैं। एक तस्वीर में केक पर फिल्म का क्लैपबोर्ड देखा जा सकता है। फोटो में क्लैपबोर्ड पर फिल्म का शीर्षक और ‘इट्स अ रैप’ लिखा है।
Sitaare Zameen Par: जानकारी के मुताबिक आमिर खान की ये फिल्म क्रिसमस 2024 पर रिलीज होगी। बता दें कि आमिर खान आखिरी बार लाल सिंह चड्ढा में नजर आए थे, पर यह फिल्म दर्शकों को लुभाने में सफल नहीं रही।
It is a wrap for #SitaareZameenPar 🎬 pic.twitter.com/Kudg9NxMgp
— Nishit Shaw (@NishitShawHere) June 16, 2024
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



