‘पोन्नियिन सेलवन 2’ का शानदार टीज़र हुआ रिलीज़, इस दिन फिल्म सिनेमाघरों में देगी दस्तक, एक बार फिर कई फिल्मों के टूटेंगे रिकॉर्ड
teaser of 'Ponniyin Selvan 2' was released, the film will hit the theaters on this day : फ़िलहाल पोस्ट प्रोडक्शन पर काम किया जा रहा है
teaser of ‘Ponniyin Selvan 2’ was released: मुंबई : फिल्म पोन्नियिन सेल्वन पार्ट-1 2022 की ऐसी बेहतरीन फिल्म थी। जिसने देश ही नहीं बल्कि विदेश में जमकर धमाल मचाया। इस फिल्म के हर एक्टर ने बड़ी शिद्दत से अपने किरदार को निभाया। जिसकी नतीजा बॉक्सऑफिस में देखने को मिला था। बता दें कि ps 1 ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था। हालांकि ये कलेक्शन वर्ल्ड वाइड था। तो वही अब इस फिल्म की सफलता को देखते हुए फिल्म निर्देशक मणिरत्नम ने फिल्म पोन्नियिन सेल्वन के दूसरे भाग की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।
यह भी पढ़े : रात को अंधेरे में प्रेमी के साथ इश्क लड़ा रही थी महिला, पति ने रंगे हाथों पकड़ा, पंचायत तक गया मामला तो….
पोन्नियिन सेल्वन पार्ट-2 का एक जबरदस्त टीजर जारी किया गया है
हाल ही में फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी लायका ने हाल ही में पोन्नियिन सेल्वन पार्ट-2 का एक जबरदस्त टीजर जारी कर इस फिल्म के रिलीज़ डेट का ऐलान किया। सुपरस्टार चियान विक्रम, कार्थी, ऐश्वर्या ऐश्वर्या राय बच्चन और अदाकारा तृषा कृष्णन जैसे सितारों से सजी निर्माता-निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन का भाग 2 साल 2023 में सिनेमाघर पहुंचेगी।
यह भी पढ़े : ‘वरुण धवन’ की नई फिल्म को लेकर बवाल, मेकर्स बोले 7 April को रिलीज नहीं होगी फिल्म
28 अप्रैल को फिल्म सिनेमा घरों में होगी रिलीज़
सूत्रों के मुताबिक तमिल सुपरस्टार चियान विक्रम, कार्थी, ऐश्वर्या राय बच्चन और तृषा कृष्णन की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2, साल 2023 की गर्मियों में थियेटर पहुंचेगी। ये फिल्म 28 अप्रैल के दिन सिनेमा घरों में रिलीज की जाएगी। बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और फ़िलहाल पोस्ट प्रोडक्शन पर काम किया जा रहा है। तो वही फ़िल्म के कुछ करैक्टर को बदला जरूर गया है।
क्या है फिल्म की कहानी
teaser of ‘Ponniyin Selvan 2’ was released : ‘पोन्नियिन सेलवन: 2’ महान चोल सम्राट राजा चोल की कहानी को आगे बढ़ाती है। वह अपने समय में दक्षिण में सबसे शक्तिशाली राजा थे, जिन्हें मुख्य रूप से चोल शक्ति को बहाल करने और दक्षिण पूर्व एशिया और हिंद महासागर में अपना वर्चस्व सुनिश्चित करने के लिए याद किया जाता था। ‘पोन्नियिन सेलवन-2’ मणिरत्नम द्वारा निर्देशित है, इसका निर्माण लाइका प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है। ‘लाइका प्रोडक्शंस’ सबसे सफल भारतीय फिल्म स्टूडियो में से एक है और भारत में रिलीज हुई कुछ सबसे बड़ी तमिल फिल्मों के लिए जिम्मेदार है, जिनमें ‘पोन्नियिन सेलवन’ ‘आई’ और ‘रोबोट’, ‘2.0’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

Facebook



