इस अपकमिंग फिल्म का गाना ” मेरा लव में ” हुआ रिलीज, सांग को अभी तक मिल चुके 7 लाख से ज्यादा व्यूज
The song of this upcoming film " Mera Love Mein " released, the song has got more than 7 lakh views so far
chup movie going to be released soon: मुंबई :बॉलीवुड एक्टर सनी देओल लम्बे वक़्त के बाद फिर से फिल्मों में वापसी करने के लिए तैयार है। बता दें कि सनी की अपकमिंग फिल्म “चुप ” का गाना ‘मेरा लव मैं’ हाल ही रिलीज हुआ है। इस गाने के बोल काफी अच्छे है तो वही इस गाने को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। हाल ही में रिलीज़ हुए इस सांग को अभी तक 7 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके है। इसके साथ ही फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है।
यह भी पढ़े:नवरात्रि पर ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब सफर के दौरान मिलेगी ये सुविधा
23 सितंबर को फिल्म सिनेमाघरों में होगी रिलीज
chup movie going to be released soon: फिल्म चुप:रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट का गाना ‘मेरा लव मैं’ सोशल मीडिया में काफी ट्रेंड कर रहा है। जिस तरह से इस गाने को सुना जा रहा है। उससे साफ जाहिर है कि इस फिल्म को देखने के लिए फैंस कितने बेताब है। आपको बता दे कि इस फिल्म को आर. बाल्की ने डायरेक्ट किया है। जिसमे एक्टर सनी देओल के साथ दुलकर सलमान और श्रेया धन्वंतरि मुख्य भूमिका में काम करते नजर आएगे। यह फिल्म इस साल 23 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
यह भी पढ़े: पितृसत्ता कैसे शुरू हुई – और क्या विकासवाद इससे छुटकारा दिला पायेगा?
फिल्म के जरिए एक्टर करेंगे एक्टिंग की दुनिया में वापसी
chup movie going to be released soon: यह फिल्म एक सस्पेंस थ्रिलर है, जिसका कुछ वक्त पहले ट्रेलर रिलीज़ हुआ था। वही इस ट्रेलर में जिस तरह से फिल्म के किरदारों की झलक और कहानी को दिखाया गाय है वो काफी अलग है। जानकारी के मुताबिक ये फिल्म इस साल की हिट साबित हो सकती है। फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट के साथ-साथ इस फिल्म की एक खास बात यह भी है कि ‘चुप’ के जरिए दिग्गज फिल्म निर्माता गुरु दत्त और उनकी क्लासिकल फिल्म ‘कागज के फूल’ और ‘प्यासा’ को श्रद्धांजलि देने की कोशिश की गई है।

Facebook



