राजकुमार की नई फिल्म के टीजर ने मचाया बवाल, यूजर्स बोले – अनुभव सिन्हा आखिर आप करना क्या चाहते हो..
राजकुमार की नई फिल्म के टीजर ने मचाया बवाल ; The teaser of Rajkumar's new film created a ruckus, users said - Anubhav Sinha, what do you want to do?
मुंबई । राजकुमार राव की नई फिल्म भीड़ का टीजर रिलीज हो गई है। जिसे देखने के बाद लोगों के होश उड़ गए। हालांकि फिल्म में राजकुमार राव की झलक देखने को नहीं मिली। फिल्म में राजकुमार के अलावा भूमि पेंडेकर भी दिखाई देने वाली है। फिल्म कोअनुभव सिन्हा डायरेक्ट कर रहे है। फिल्म के टीजर को काफी स्मार्ट तरीके से काटा गया है। जिसे देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे है कि भीड़ मूवी किस टॉपिक पर बेस्ड होने वाली है। फिल्म की कहानी के बारें में अनुभव सिन्हा ने कहा ‘भीड़ सबसे खतरनाक समय की कहानी है जिसने मानवता के लिए सब कुछ बदल दिया। फिल्म को ब्लैक एंड व्हाइट में शूट करने का मुख्य उद्देश्य यह दिखाना था कि भारत के लॉकडाउन के दौरान सामाजिक असमानता के दृश्य कैसे थे।
1947 के भारत विभाजन के दौरान लोगों ने जो कुछ झेला था, उससे काफी मिलता-जुलता है। यह कहानी उन लोगों की है, जिनका जीवन एक झटके में बदल गया और उनके जीवन के रंग तब खो गए, जब देश के भीतर सीमा खींची गई थी। अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित यह फिल्म अपनी तरह की एक ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म होने जा रही है, जो उस विभाजन के बारे में बोलती है, जिसे हमारी पीढ़ी ने 2020 में अनुभव किया था।
RAJKUMMAR RAO – PANKAJ KAPUR – BHUMI PEDNEKAR: ‘BHEED’ FIRST GLIMPSE… #FirstGlimpse of #AnubhavSinha’s black-and-white film #Bheed… Stars #RajkummarRao, #PankajKapur and #BhumiPednekar with #AshutoshRana and #DiaMirza. pic.twitter.com/LAuJ1zVPHa
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 3, 2023

Facebook



