आ गया पावर स्टार पवन कल्याण की नई फिल्म का ट्रेलर, रिलीज होते ही फैंस के दिलों में छाई…

आ गया पावर स्टार पवन कल्याण की नई फिल्म का ट्रेलर :The trailer of Power Star Pawan Kalyan's new film has arrived, as soon as it is released

आ गया पावर स्टार पवन कल्याण की नई फिल्म का ट्रेलर, रिलीज होते ही फैंस के दिलों में छाई…
Modified Date: July 22, 2023 / 07:29 pm IST
Published Date: July 22, 2023 7:29 pm IST

मुंबई । तेलुगु सुपरस्टार पवन कल्याण की नई फिल्म ब्रो का ट्रेलर आ गया है। जिसने आते ही सोशल मीडिया में तहलका मचा दिया है। 50 मिनट के भीतर ब्रो के ट्रेलर को 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस फिल्म को साउथ के मशहूर एक्टर Samuthirakani ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्मे पवन के साथ साथ साई धर्म तेज भी लीड रोल में दिखाई देने वाले है।

यह भी पढ़े : पहली बार किसी ट्रांसजेंडर को जारी हुआ जन्म प्रमाणपत्र, पहले पुरुष के तौर पर था सर्टिफिकेट अब लिखा गया ये…

फिल्म के स्क्रीनप्ले और संवाद को मशहूर फिल्मकार त्रविक्रम ने लिखा है। वहीं इस फिल्म में एस थमन धमाकेदार म्यूजिक देखने को मिलने वाला है। ट्रेलर की शुरुआत साई तेज से होती है और अंत पवन कल्याण से। ब्रो का ट्रेलर उतना यूनिक नहीं है लेकिन प्योर मसाला एंटरटेनर बनने का प्रयास करती है।

 ⁠

यह भी पढ़े :  Katni News: दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष, जमकर चले लाठी-डंडे, इस बात को लेकर हुआ विवाद

पवन कल्याण पूरे ट्रेलर में अपने जाने पहचाने अंदाज में दिखते है। वहीं साई धर्म तेज भी रेगुलर तेलुगु फिल्म के एक्टर की तरह अभिनय करते है। ब्रो तमिल फिल्म Vinodhaya Sitham का तेलुगु रीमेक है। जिसमें ज्यादा कुछ बदलाव नहीं किया गया है। ये फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी पढ़े :  पिंक ड्रेस में पुष्पा गर्ल ने फॉलो किया बार्बीकोर ट्रेंड, तस्वीरें देख बेकाबू हुए फैंस


लेखक के बारे में