कल आएगा सलमान की नई फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का ट्रेलर, मेकर्स ने किया ऐलान…
कल आएगा सलमान की नई फिल्म किसी का भाई की जान का ट्रेलर : The trailer of Salman's new film Kisi Ka Bhai Ki Jaan will come tomorrow
मुंबई । सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिगं फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर बिजी है। फिल्म के प्रति फैंस की दीवनगी धीरे धीरे बढ़ते जा रही है। फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी इस फिल्म के अब तक 5 गानें आ चुके है।
यह भी पढ़े ; नहीं थम रही हिंसक झड़प की घटनाएं, दो गुटों की लड़ाई में 8 लोगों की मौत, मची अफरातफरी
फिल्म के टीजर को काफी ज्यादा पसंद किया गया। किसी का भाई किसी की जान का ट्रेलर 10 अप्रैल को आने वाला है। सलमान इस फिल्म को ईद के मौके पर रिलीज कर रहे है। यह एक मल्टीस्टारर फिल्म होने वाली है। जिसमें सलमान के अलावा पूजा हेगड़ लीड एक्ट्रेस के रुप में दिखाई देने वाली है।
यह भी पढ़े ; Corona Death Rate: कोरोना से 12वीं की छात्रा की मौत, टूर से आने के बाद पाईं गई थी संक्रमित
जगपति बाबू, जस्सी गिल, राघव , शहनाज गिल, पलक तिवारी औऱ जस्सी गिल फिल्म में दिखाई देने वाले है। भूमिका चावला, वेंकटेश और राम चरण तेजा फिल्म में कैमियों करते हुए दिखाई देंगे।
Let the action begin! #KisiKaBhaiKisiKiJaan Trailer out on April 10th. @hegdepooja @VenkyMama @farhad_samji @IamJagguBhai @bhumikachawlat @boxervijender #AbhimanyuSingh @TheRaghav_Juyal @jassiegill @siddnigam_off @ishehnaaz_gill @palaktiwarii @vinalibhatnaga1 pic.twitter.com/ce7I3P92Yu
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 7, 2023
यह भी पढ़े ; PM Modi : चुनाव से पहले तेलंगाना को मिलेगी दूसरी वंदे भारत की सौगात, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

Facebook



