ढाका: Eight killed in clashes बांग्लादेश के बंदरबन जिले में दो जातीय संगठनों के बीच हिंसक झड़पों में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गये। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया इस घटना के कारण क्षेत्र में दहशत फैल गई और स्थानीय लोगों को अपने घरों को छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा।
Read More: भिलाई में शुरू हुई तेज बारिश, अगले दो तीन दिनों तक छत्तीसगढ़ में बरसेंगे बादल..
Eight killed in clashes पुलिस ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार की रात बांग्लादेश के दक्षिण-पूर्वी बंदरबन जिले के रोवांगछारी उपजिले में हुई। पुलिस अधिकारी अब्दुल मन्नान ने बताया, “बृहस्पतिवार देर रात बंदरबन के रोवांगछारी उपजिले के एक दूरदराज इलाके में संघर्ष और गोलीबारी हुई।’’
उन्होंने बताया, “हमने घटनास्थल से आठ शव बरामद किये।” पुलिस ने बताया कि झड़पों के बाद लगभग 200 लोगों को अपने घरों को छोड़ना पड़ा और रोवांगछारी में एक सैन्य शिविर में शरण लेनी पड़ी।