आ गया वरुण धवन की नई फिल्म का ट्रेलर, फैंस बोले – मजा आ गया….
आ गया वरुण धवन की नई फिल्म का ट्रेलर : The trailer of Varun Dhawan's new film 'Bawal' has arrived, fans said - It's fun....
मुंबई । वरुण धवन की नई फिल्म बवाल का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में जान्हवी कपूर, मनोज पावा जैसे स्टार्स दिखाई देने वाले है। 21 जुलाई को इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकेगा। फिल्म की कहानी एक ऐसे विवाहित दंपत्ति के ईर्ध गिर्ध बुनी गई है। जो अपने पार्टनर से खुश नहीं है। इस दौरान कुछ ऐसा हो जाता है कि दोनों एक बड़ी मुसीबत में फंस जाते है। यहीं से फिल्म की मेन कहानी शुरु होती है।
यह भी पढ़े : सिर्फ रंग ही नहीं वन्दे भारत एक्सप्रेस में हुए है 25 बदलाव, बदल जाएगा अब रेल सफर का अनुभव..
फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत एक टिपकिल बॉलीवुड फिल्म की तरह होता है। जिसमें शुरुआत में एक मस्तमौला लड़का वरुण जान्हवी कपूर का पीछा करता है। दोनों एक दूसरे के प्यार में डूब जाते है और शादी भी कर लेते है। मेन किस्सा तब शुरु होता है। जब हीरो और हीरोइन हनीमून के लिए विदेश जाते है।
यह भी पढ़े : विधानसभा चुनावों से पहले युवाओं को बड़ी सौगात, 25 हजार से ज्यादा पदों पर मिलेगी सरकारी नौकरी

Facebook



