देशभक्ति से लबरेज है भगत सिंह के जीवन पर बनी ये 5 फिल्में, देखकर खौल जाएगा खून
देशभक्ति से लबरेज है भगत सिंह के जीवन पर बनी ये 5 फिल्में, देखकर खौल जाएगा खून : These 5 films made on the life of Bhagat Singh are full of patriotism, the blood will boil after seeing
- शहीद : जब हम देशभक्ति फिल्मों की बात करें और मनोज साहब का नाम ना आए ये हो नहीं सकता। मनोज कुमार की ज्यादातर फिल्में देशभक्ति पर आधारित रहती है। उन्होंने ने ही हिंदी फिल्मों में देशभक्ति फिल्मों का दौरा लाया। साल 1965 में मनोज साहब ने शहीद भगत सिंह के जीवन पर ‘शहीद’ नाम की फिल्म बनाई। जिसे आज के दौर में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। ‘शहीद’ भगत सिंह के जीवन पर बनी सबसे बेहतरीन फिल्म है।
- शहीद भगत सिंह : शम्मी कपूर ने वैसे तो ज्यादातर मसाला फिल्मों में काम किया है। उनकी इमेज हमेशा से डांसिग ब्वॉय और रोमांटिक हीरो की रही लेकिन उन्होंने साल 1963 में ‘शहीद भगत सिंह’ नाम की फिल्म लाई। जिसे के एन बंसल ने निर्देशित किया था। शम्मि कपूर ने फिल्म में भगत सिंह का किरदार काफी शिद्दत के साथ निभाया।
- द लीजेंड ऑफ भगत सिंह : इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। अजय देवगन ने शहीद भगत सिंह का किरदार काफी शानदार तरीके से निभाया। ये फिल्म उनके करियर की बेस्ट फिल्म मानी जाती है।
- 23 मार्च 1931: शहीद : इस फिल्म के गाने काफी पॉपुलर हुए। फिल्म में बॉबी देओल ने भगत सिंह का किरदार निभाया। उनके भाई सनी देओल ने भी फिल्म में चंद्रशेखर आजाद का रोल प्ले किया। जो इस फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी रही।
- शहीद ए आज़म : वर्ष 2002 में रिलीज हुई इस मूवी में भगत सिंह के पुरे जीवन के बारे में बताया गया जिसे सुकुमार नायर ने निर्देशित किया था। फिल्म में सोनू सूद ने भगत सिंह की भूमिका निभाई थी।

Facebook



