Randeep Hooda Wedding: शादी के बंधन में बंधे ये एक्टर, मणिपुरी रस्मों के अनुसार रचाई शादी, यहां देखें खूबसूरत तस्वीरें
Randeep Hooda Wedding: शादी के बंधन में बंधे ये एक्टर, मणिपुरी रस्मों के अनुसार रचाई शादी, यहां देखें खूबसूरत तस्वीरें
- बॉलीवुड एक्टर 47 के रणदीप हुड्डा ने अपनी गर्लफ्रेंड लिन लैसराम से शादी रचाई है।
- 37 साल की एक्ट्रेस संग रणदीप पिछले कुछ समय से रिलेशनशिप में थे पर अब दोनों ने अपने इस रिश्ते को नाम देने का निर्णय ले लिया है।
- बता दें कि रणदीप और लिन दोनों ही मणिपुर के इम्फाल में सात फेरे लेकर शादी के बंधन में भी बंधे।
- बताया जा रहा है कि रणदीप और लिन की शादी इंटीमेट अफेयर होने वाली है। इस शादी में करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हुए।
- बीते दिन लिन और रणदीप ने शादी से पहले पूजा की थी। परिवार वालों के साथ मणिपुर का स्टॉल ओढ़कर फोटोज क्लिक कराई थीं।
- वहीं, सोशल मीडिया पर दोस्तों ने दोनों को ढेर सारी बधाइयां देते हुए फोटोज शेयर की थी।

Facebook



