सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी साउथ की ये फिल्म, टीजर और पोस्टर ने उड़ा दिए फैंस के होश…
सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी साउथ की ये फिल्म, टीजर और पोस्टर ने उड़ा दिए फैंस के होश : This South film will break all the records, the teaser and
मुंबई । इंडिया में इन दिनों पैन इंडिया फिल्मों का दौर चल रहा है। साउथ के चारो इंड्रस्ट्री के मेकर्स अपनी हर फिल्म को पैन इंडिया रिलीज देना चाहते है। इस रेस में सबसे ज्यादा तेलुगु फिल्म इंड्रस्ट्री आगे है। बाहुबली,पुष्पा, RRR के बाद अब कार्तिकेय 2 हिंदी बेल्ट में तहलका मचा रही है। बाहुबली और RRR ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़े।
वहीं कोविड के बीच में पुष्पा ने हिंदी बेल्ट में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सबको चौंकाया। कार्तिेकेय 2 का बजट 15 से 20 करोड़ के बीच है। इस फिल्म ने अब तक केवल हिंदी से 20 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। अपने बजट के हिसाब से कार्तिेकेय 2 हिंदी में सफल रही।
तेलुगु फिल्मों की इसी सफलता को ध्यान में रखते हुए नेचुरल स्टार नानी अपनी नई फिल्म पैन इंडिया लेवल पर ला रहे है। इस फिल्म को हिंदी के साथ साथ साउथ की सभी भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। फिल्म का थीम केजीएफ जैसा और एक्टर का लुक पुष्पा के जैसा दिख रहा है लेकिन नेचुरल स्टार नानी एक बेहद अच्छे कलाकार है।
उनके एक्टिंग में अलग तरह की बारीकी देखने को मिलती है। जो शायद तेलुगु फिल्म के स्टार्स में बहुत कम दिखती है। DASARA को 30 मार्च 2023 में दुनियाभर में रिलीज किया जाएगा।

Facebook



