मुंबई । तमिल सिनेमा में इन दिनों थलापति 67 को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। फिल्म से जुड़ी ढेर सारी खबर निकल कर सामने तो आ रही है लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टी नहीं हो पा रही है। थलापति 67 थलापति विजय की बहुप्रतिक्षित फिल्म है। जिसे तमिल सिनेमा के स्टार डायरेक्टर लोकेश कनगराज डायरेक्टर कर रहे है।
यह भी पढ़े : ‘शहजादा’ की रिलीज टली, शाहरुख के सामने कार्तिक ने टेके घुटने…
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में थलापति विजय, संजय दत्त, कार्थी, सूर्या, चियान विक्रम, फहाद फैसल, कमल हासन और कन्नाडा सुपरस्टार अर्जुन सरजा अहम किरदारों में दिखेंगे। यदि ऐसा होता है तो ये इंडियन सिनेमा के पहली ऐसी फिल्म होगी। जिसमें इंडिया के सात सुपरस्टार दिखाई देंगे।
BIGGG NEWS… VIJAY – LOKESH KANAGARAJ REUNITE… #Vijay and director #LokeshKanagaraj reunite for a fresh film project [#Thalapathy67]… Not titled yet… Produced by SS Lalit Kumar and co-produced by Jagadish Palanisamy… Filming has commenced. pic.twitter.com/6o0pn7ve3O
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 30, 2023
साउथ की ये दो हॉरर मूवी आज भी मचाती हैं…
50 mins ago46 की उम्र में गदर मचा रही ये खूबसूरत एक्ट्रेस,…
20 hours ago