हंसा हंसा कर लोट पोट कर देगी डिज्नी प्लस हॉटस्टार की ये वेबसीरीज, क्या आपने देखा इसका मजेदार ट्रेलर…
हंसा हंसा कर लोट पोट कर देगी डिज्नी प्लस हॉटस्टार की ये वेबसीरीज : This webseries of Disney Plus Hotstar will make you laugh out loud, have you seen its funny trailer...
मुंबई । फरहाद सामजी की नई सीरीज Pop Kaun का ट्रेलर रिलीज हो गया है। करीब 2 मिनट 17 सेकंड का यह ट्रेलर कॉमेडी से भरपूर है। इस सीरीज को डिज्नी प्लस हॉट स्टार में रिलीज किया जाएगा। यह ट्रेलर अन्य फिल्मों के ट्रेलर से काफी खास है क्योंकि इसमें हिंदी फिल्मों के उन स्टार्स ने काम किया है। जिन्हें हर वर्ग के लोग पसंद करते है।
यह भी पढ़े : New Hyundai Verna: इस दिन लॉन्च होगी Hyundai की दमदार सेडान Verna, पहली बार मिलेंगे ये खास फीचर्स
Pop Kaun में जॉनी लीवर, सौरभ शुक्ला,राजपाल यादव, सतीश कौशिक, चंकी पांडे और कुणाल खेमू ने अहम रोल प्ले किया है। कॉमेडी के सारे किंग आपको एक ही सीरीज में दिखने वाले है। ज किसी सपने से कम नहीं है। सीरीज की कहानी कुणाल खेमू और उनके असली पिता के खोज पर आधारित है। इस सीरीज को आप 17 मार्च से देख सकेंगे।
A salute to the legend of comedy, @satishkaushik2, whose work made us smile for years 🙂 #HotstarSpecials #PopKaun – all episodes streaming from 17th March only on @DisneyPlusHS@kunalkemmu @NupurSanon @iamjohnylever @Its_JamieLever#ChunkyPanday #SaurabhShukla #RajpalYadav pic.twitter.com/93DIPwnOWK
— Farhad Samji (@farhad_samji) March 10, 2023

Facebook



