दंरिंदे निकले पिता के दोस्त, जबर्दस्ती उठा ले गए घर से, फिर लूट ली मासूम की आबरू
दंरिंदे निकले पिता के दोस्त, जबर्दस्तर उठा ले गए घर से, फिर लूट ली मासूम की आबरू! Raped Minor Daughter by Friend of Father
जबलपुर: Raped Minor Daughter रांझी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची के साथ उसके पिता के दोस्तों के द्वारा सामूहिक रूप से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। 7 दिसंबर को रांझी थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग बच्ची घर पर अकेली थी उसके माता पिता मजदूरी करने के लिए गए थे, तभी उसके पिता के दो दोस्त घर पर आए और उसे जबरन उठाकर ले गए और फिर एक सुनसान जगह में उसके साथ दुष्कर्म किया।
Raped Minor Daughter हवस पूरी करने के बाद आरोपियों ने उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर उसे चुप रहने के लिए कहा। पीड़ित बच्ची ने अपने परिजनों से इस संबंध में जानकारी दी, लेकिन दहशत की वजह से उसके माता-पिता भी पुलिस में तुरंत रिपोर्ट दर्ज कराने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। लेकिन 5 दिन बाद उन्होंने डायल हंड्रेड में इस वारदात की सूचना दी।
सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। इधर नाबालिक बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया गया है, इस वारदात से रांझी थाना क्षेत्र में लोगों में नाराजगी है।

Facebook



