कल होगा बॉक्स ऑफिस में सबसे बड़ा धमाका,एक साथ तीन बड़ी फिल्में होगी रिलीज…
कल होगा बॉक्स ऑफिस में सबसे बड़ा धमाका : Tomorrow will be the biggest explosion in the box office, three big films will be released
मुंबई । कल यानि की 17 मार्च को बॉक्स ऑफिस में साल का सबसे बड़ा धमाका होने वाला है। कल एक साथ तीन फिल्में क्लैश करने वाले है। जिनमें से दो फिल्में बॉलीवुड की है जबकि एक फिल्म साउथ की है। साउथ की एक और पैन इंडिया फिल्म कब्जा कल रिलीज होने वाली है। जिसकी तुलना केजीएफ से की जा रही है। फिल्म के ट्रेलर और गाने काफी शानदार है।
read more : महंगा हुआ सोना, चांदी में आई गिरावट, जानें आज के लेटेस्ट रेट
अगर ये फिल्म हिंदी बेल्ट में चल जाती है। तो रानी मुखर्जी की मिसेज चटर्जी वर्सेस नार्वे और कपिल शर्मा की ज्विगाटो फिल्म की मुश्किलें बढ़ सकती है। ये दोनों ही फिल्म 17 मार्च को रिलीज होगी। तीनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरु हो चुकी है। जिसमें कब्जा ने बाजी मार ली है। कल इन तीनों फिल्मों के भाग्य का फैसला होने वाला है।

Facebook



