Banda Singh Chaudhary Trailer: अरशद वारसी की फिल्म ‘बंदा सिंह चौधरी’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आएगी फिल्म
Banda Singh Chaudhary Trailer: अभिनेता अरशद वारसी और अभिनेत्री मेहर विज की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बंदा सिंह चौधरी' का ट्रेलर अब रिलीज हो चुका है।
Banda Singh Chaudhary Trailer
मुंबई : Banda Singh Chaudhary Trailer: अभिनेता अरशद वारसी और अभिनेत्री मेहर विज की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बंदा सिंह चौधरी’ का ट्रेलर अब रिलीज हो चुका है। यह फिल्म 25 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म का निर्देशन अभिषेक सक्सेना ने किया है, जबकि इसका निर्माण अरबाज खान और मनीष मिश्रा द्वारा किया गया है।
आम आदमी के जीवन पर आधारित है फिल्म
Banda Singh Chaudhary Trailer: ‘बंदा सिंह चौधरी’ की कहानी एक आम आदमी की है, जो अपने घर को बचाने के लिए सबके खिलाफ खड़ा हो जाता है। ट्रेलर ने दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ा दी है। इस फिल्म का निर्माण अरबाज खान प्रोडक्शन्स, सीमलेस प्रोडक्शन्स एलएलपी, 8 अक्स मूवीज और सिनेकॉर्न एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है।

Facebook



