Dipika Kakar/Image Credit: @ms.dipika
Dipika Kakar: टीवी की दुनिया में ‘सीमर’ बनकर घर-घर में लोगों के दिलों में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों बड़ी मुश्किलों से गुजर रही हैं। कुछ दिन पहले ही एक वीडियो सामने आया था, जिमें वो अस्पताल में नजर आई थी और पता चला था की उन्हे लीवर ट्यूमर हुआ है तो वहीं एब खबर आ रही है की वो कैंसर के दूसरे स्टेज पर हैं।
दीपिका कक्कड़ को हुआ स्टेज 2 कैंसर
दीपिका कक्कड़ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए गए नए पोस्ट में बताया कि, उनके लिवर में जो ट्यूमर है, उसमें कैंसर के लक्षण निकले हैं। उनके लिए अस्पताल में जाना और इस बीमारी से लड़ना बहुत मुश्किल है।दीपिका ने लिखा कि, ‘आप सभी को पता है कि पिछले कुछ हफ्ते हमारे लिए बहुत मुश्किल रहे हैं। मेरे पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द के चलते हम अस्पताल गए थे। फिर हमें पता चला कि मेरे लिवर में टेनिस बॉल के साइज का ट्यूमर है. बाद में हमें बताया गया कि उस ट्यूमर में सेकेंड स्टेज के कैंसर के लक्षण हैं।’
फैंस कर रहे सलामती की कामना
दीपिका ने आगे लिखा कि, ‘ये सबसे मुश्किल वक्त है जो हमने अभी तक देखा और एक्सपीरिएंस किया है। मैं पॉजिटिव हूं और इसका सामना करने को तैयार हूं। मैं इससे ताकतवर होकर निकलूंगी, इंशाअल्लाह।’ मेरा परिवार मेरे साथ है. आप लोगों की तरफ से दुआएं और प्यार मुझे मिल रहा है। मैं इससे आगे बढ़ जाऊंगी। मेरे लिए दुआ करें। आपको बहुत सारा प्यार, दीपिका।’ दीपिका का ये भावुक पोस्ट देख फैंस भी इमोशनल हो गए हैं। बता दें कि, दीपिका बहुत स्ट्रांग मानी जाती है। वो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में भी हेल्थ इश्यू के कारण शो से खुद बाहर हुई थी।