Housefull 5 Box Office Collection Day 2/Image Credit: @NadiadwalaGrandson
Housefull 5 Trailer: ‘हाउसफुल 5’ सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म 6 जून 2025 से सिनेमाघरों में आप ये फिल्म देख सकेंगे। इसी कड़ी में अब मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है। ट्रेलर में कॉमेडी के साथ सस्पेंस और मर्डर मिस्ट्री का जबरदस्त तड़का देखने को मिल रहा है। साजिद नाडियाडवाला की फिल्म में आपको एक साथ कई सितारे नजर आएंगे।
‘हाउसफुल 5’ की कहानी
फिल्म की कहानी 500 मिलियन पाउंड की वसीयत और रंजीत के बेटे बनने की रेस पर आधारित है। ट्रेलर की शुरुआत होती है एक अरबपति रंजीत से, जो अपनी 69 बिलियन पाउंड की संपत्ति अपने बेटे जॉली को सौंपने का ऐलान करता है। इसके बाद क्रूज़ पर एंट्री अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, और अभिषेक बच्चन की होती है, जो दावा करते हैं कि वे ही असली जॉली हैं। तीनों के बीच लड़ाई-झगड़े होंगे। इसी बीच कहानी में ट्वीस्ट आएगा, जब एक मर्डर होगा और इसका इल्जाम तीनों पर आएगा। फिर एंट्री होगी संजय दत्त और जैकी श्रॉफ की। इस फिल्म में नाना पाटेकर भी नजर आएंगे।
‘हाउसफुल 5’ में नजर आएंगे कई सितारे
‘हाउसफुल 5’ में एक दर्जन से ज्यादा कलाकार नजर आने वाले हैं। अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, डिनो मोरिया, रंजीत, सौंदर्या शर्मा, आकाशदीप साबिर, निकितिन धीर ट्रेलर में नजर आ रहे हैं।