Disney+Hotstar Password Share: डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने यूजर्स को दिया तगड़ा झटका, अब शेयर नहीं कर पाएंगे पासवर्ड
Disney+Hotstar Password Share: डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने यूजर्स को दिया तगड़ा झटका, अब शेयर नहीं कर पाएंगे पासवर्ड
Disney+Hotstar Password Share
Disney+Hotstar Password Share: क्या आप भी डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन ले रखा है या किसी के आईडी पासवर्ड यूज कर फिल्मों और सीरियल का लाभ उठा रहे हैं। दरअसल, नेटफ्लिक्स की तरह डिज्नी प्लस भी पासवर्ड शेयरिंग क्रैकडाउन लागू करने जा रहा है। ऐसे में अब यूजर्स पासवर्ड शेयर नहीं कर पाएंगे। कंपनी जून 2024 में पासवर्ड शेयरिंग में अपना “First real forey” शुरू करने की योजना बना रही है।
Read more: Indian Bhabhi Sexy Video : Indian Bhabhi ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया बोल्ड फिगर, वीडियो देख मचल उठेगा आपका दिल
बता दें कि ये पॉलिसी जून से लागू की जाएगी। नए नियम के मुताबिक, यूजर्स को अपने घर के बाहर या किसी और के साथ अपना डिज्नी पासवर्ड शेयर करने की अनुमति नहीं होगी। इसका मतलब कि अब एक प्लान से केवल एक ही यूजर लाभ उठा सकेंगे। पहले एक पासवर्ड से पांच लोग इसका लाभ उठा सकते थे। लेकिन, जून से से सुविधा मिलनी बंद हो जाएगी। इतना ही नहीं कंपनी नए सब्सक्रिप्शन प्लान भी पेश करने का योजना बना रही है।
Read more: Madhya Pradesh High Court on live-in : लंबे समय तक लिव-इन में रहने वाली महिला गुज़ारा भत्ता पाने की हकदार- मध्य प्रदेश हाईकोर्ट
नए प्लान कैसा रहेगा
नए प्लान का इस्तेमाल करने पर यूजर्स अपने घर के बाहर अकाउंट्स लॉगिन कर सकेंगे। यानी डिज्नी के अपकमिंग प्लान यूजर्स को घर के बाहर अलग-अलग अकाउंट्स को लॉगिन करने की सुविधा ऑफर करेगा। बता दें कि डिज्नी ने पिछले दिनों में अपने यूजर्स को एक ईमेल भेजा था, जिसमें कहा गया था कि यूजर्स अपने पासवर्ड अपने घर के बाहर शेयर नहीं कर सकेंगे, जब तक कि उन्हें परमिशन नहीं दी जाए।

Facebook



