Matka Trailer: ‘मटका किंग’ बनकर धमाल मचाने जा रहे ‘पुष्पाराज’ के छोटे भाई… रिलीज हुआ ट्रेलर, दमदार डायलॉग जीत लेंगे दिल

Matka Official Trailer: 'मटका किंग' बनकर धमाल मचाने जा रहे 'पुष्पाराज' के छोटे भाई... रिलीज हुआ ट्रेलर, दमदार डायलॉग जीत लेंगे दिल

Matka Trailer: ‘मटका किंग’ बनकर धमाल मचाने जा रहे ‘पुष्पाराज’ के छोटे भाई… रिलीज हुआ ट्रेलर, दमदार डायलॉग जीत लेंगे दिल

Matka Official Trailer

Modified Date: November 4, 2024 / 03:59 pm IST
Published Date: November 4, 2024 3:59 pm IST

Matka Official Trailer: पैन इंडिया फिल्म ‘मटका’ का तेलुगु के बाद हिंदी टीजर भी हाल ही में रिलीज हुआ है। 70-80 के दशक के मटका किंग की इस कहानी में साउथ के बड़े अभिनेता वरुण तेज मुख्य भूमिका में हैं। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों का उत्साह और भी ज्यादा बढ़ गया है। आम लोग ही नहीं, फिल्मी दुनिया के दिग्गजों को भी मटका का ट्रेलर काफी ज्यादा पसंद आया है। अब इस सूची में मशहूर निर्देशक पा रंजीत का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म की टीम को शुभकामनाएं दी हैं।

Read More: Helena Luke Passes Away: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की इस मशहूर अभिनेत्री का निधन, 68 साल की उम्र में ली अंतिम सांस 

क्या है फिल्म की कहानी

यह एक माफिया बॉस की स्टोरी है जो मटका किंग के नाम से जाना जाता था। ट्रेलर में आप देखते हैं कि हीरो की जबरदस्त एंट्री होती है। 70 के दशक के माहौल में सेट फिल्म में धांसू एक्शन की झलकियां भी हैं। नोरा फतेही का एक बेहतरीन डांस नम्बर भी धड़कन बढ़ाता है। “जब तक इंसान की इच्छा नहीं मरेगी, मेरा यह धंधा भी नहीं मरेगा।” जैसे कुछ याद रह जाने वाले डायलॉग भी हैं। फिल्म का एक संवाद तुम्हारी जरूरत ही तुम्हारा धर्म हैं, ये तो निश्चित तौर पर आपको तालियां बजाने के लिए मजबूर कर देगा।

 ⁠

कब रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि मटका के ट्रेलर को दर्शकों की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। कई समीक्षकों ने भी फिल्म के प्रभावशाली संवादों और वरुण तेज के शानदार बदलाव की प्रशंसा की है। जानकारी के अनुसार फिल्म में नोरा फतेही भी मजर आएंगी।  फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो यह 14 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। व्यारा एंटरटेनमेंट्स और एसआरटी एंटरटेनमेंट्स द्वारा इस फिल्म का निर्माण किया गया है। निर्माता इसे अखिल भारतीय स्तर पर रिलीज करने की तैयारी में हैं।

Read More: Dhirendra Krishna Shastri on Mahakumbh: ‘मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम..’, प्रयागराज महाकुंभ में गैर हिंदुओं की इंट्री पर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का बड़ा बयान 

निर्देशक पा रंजीत ने की मटका की तारीफ

मशहूर निर्देशक पा रंजीत ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “शानदार ट्रेलर के लिए मटका की टीम को बहुत-बहुत बधाई। डीओपी किशोर कुमार को उनके तेलुगु डेब्यू के लिए विशेष बधाई।” उन्होंने लिखा, “फिल्म के दृश्य अद्भुत लग रहे हैं। करुणा कुमार के निर्देशन और जीवी प्रकाश के संगीत के साथ, यह फिल्म धूम मचाने के लिए तैयार है। वरुण तेज, मीनाक्षी चौधरी और टीम, यह फिल्म ब्लॉकबस्टर हो, ऐसी मेरी कामना है।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Varun Tej Konidela (@varunkonidela7)

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में